प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज पहुंचेंगे। वह बमरौली एयरपोर्ट से तेलंगाना के लिए रवाना होंगे। वह करीब एक घंटा एयरपोर्ट पर रह सकते हैं। सोमवार को पीएम के प्रोटोकॉल अफसरों ने बमरौली एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लिया। इस दौरान अफसरों ने स्थानीय प्रशासन के अफसरों के साथ बैठककर आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की।

मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी की सतना और सीधी में सभा का आयोजन मंगलवार को है। इसके बाद पीएम को तेलंगाना जाना है। ऐसे में पीएम मोदी सीधी में सभा को संबोधित करने के बाद हेलीकाप्टर से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से पीएम मोदी विशेष विमान से तेलंगाना के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर दिल्ली से सोमवार सुबह प्रोटोकॉल के कई अफसर प्रयागराज पहुंचे। अफसरों ने मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और डीएम नवनीत सिंह चहल के साथ बमरौली एयरपोर्ट का निरीक्षण किया।

मंत्री नंदी करेंगे पीएम का स्वागत
पीएम मोदी का स्वागत भाजपा के कई पदाधिकारी करेंगे। इसमें मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, मेयर गणेश केसरवानी, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के अलावा कई अन्य पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं। चर्चा है कि इस दौरान पीएम मोदी पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे।