प्रयागराज में अयोध्या पर फैसला आने के मद्देनजर बरती जा रही अतिरिक्त सतर्कता

PRAYAGRAJ: राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट में बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। संविधान पीठ ने सुनवाई की है तो फैसला भी फाइनल ही जाएगा। फैसला आने के बाद परिस्थितियां जटिल हो सकती हैं। इसके अलावा आतंकी हमले की खुफिया सूचना भी आ चुकी है। इसे देखते हुए पुलिस को हाई एलर्ट मोड में कर दिया गया है। शनिवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया।

हर संदिग्ध की चेकिंग के निर्देश

खुफिया सुरक्षा एजेंसियों के अफसरों संग शनिवार को एसएसपी ने बैठक की। इसमें शहर से लेकर गांव तक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। निर्देश दिया गया कि न्यायाधीश आवास के साथ कोर्ट और राजनीतिज्ञों के घरों के आसपास नजर रखें तथा सार्वजनिक स्थलों पर एक्टिव रहें। इन स्थलों में रेलवे स्टेशन बस अड्डा, बड़ी मार्केट व मॉल जैसे स्थान शामिल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों की फोर्स को भी सतर्क किया है। निर्देश दिए हैं कि वह अपने नेटवर्क को क्षेत्र में एक्टिव रखें।

सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। इसके पीछे कई कारण हैं। थानों की पुलिस को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज,

एसएसपी प्रयागराज