प्रयागराज ब्यूरो । शिवकुटी थाना क्षेत्र के बद्री आवास कॉलोनी में यह वारदात रविवार की रात हुई। मेंहदौरी चौकी इंचार्ज के आरोप हैं कि सिपाही कमलाकांत समेत अन्य के साथ वह रसूलाबाद में गश्त पर थे। कॉलोनी निवासी मूल सजीवन पांडेय द्वारा सूचना दी कि उनका बेटा राजेंद्र कुमार नशे में है और मारपीट कर रहा है। जान से मारने की नीयत से वह पिस्टल दिखाकर धमकी दे रहा है। इसी सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहां आरोपित राजेंद्र पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मियों से भिड़ गया। पुलिस को गालियां देते हुए वह खुद को सीआरपीएफ का जवान बताने लगा। साथ ही लाइसेंसी पिस्टल तान दिया। खुद पर तनी हुई पिस्टल देखकर जवान सहम गए। किसी तरह सभी समझाकर उसे शांत कराने की कोशिश कर रहे थे। काफी देर तक सड़क पर हंगामा करता रहा और पुलिस वालों का कालर पकड़कर धमकाता रहा। उसकी दबंगई की पराकाष्ठा को देखते हुए लोग जुटे तो उसे पुलिस पकड़ ली। बात मालूम चली तो प्राप्त तहरीर पर सीआरपीएफ जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पकड़ा गया दबंग सीने में दर्द होने का झांसा देकर मौके से भाग निकला।


रिपोर्ट लिखकर जांच की जा रही है। इससे पहले भी खुल्दाबाद में भी दारोगा और सिविल लाइंस में सिपाही पर हमले की घटना हो चुकी है।
राजेश कुमार यादव, एसीपी शिवकुटी