-प्राइवेट कॉलेजेज में एडमिशन का मिलेगा मौका

-इलाहाबाद के <-प्राइवेट कॉलेजेज में एडमिशन का मिलेगा मौका

-इलाहाबाद के institutes institutes में हैं दो हजार से ज्यादा <में हैं दो हजार से ज्यादा seats

ALLAHABAD : seats

ALLAHABAD : ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने किसी रीजन के चलते प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से आर्गनाइज होने वाले ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जाम पॉलिटेक्निकल 2014 के लिए आवेदन नहीं किया है। परिषद ने ऐसे स्टूडेंट्स को भी बगैर इंट्रेंस के अनुदानित एवं निजी क्षेत्र के इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन देने का डिसीजन लिया है जोकि स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है।

<ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने किसी रीजन के चलते प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से आर्गनाइज होने वाले ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जाम पॉलिटेक्निकल ख्0क्ब् के लिए आवेदन नहीं किया है। परिषद ने ऐसे स्टूडेंट्स को भी बगैर इंट्रेंस के अनुदानित एवं निजी क्षेत्र के इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन देने का डिसीजन लिया है जोकि स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है।

Average students Average students को मिलेगा फायदा

जानकारों का कहना है कि परिषद का यह कदम पिछले कई वर्षो से पालिटेक्निक के इंस्टीट्यूट्स में बड़ी संख्या में वैकेंट रह जाने वाली सीट्स के चलते लिया गया है। जिससे प्राइवेट इंस्टीटयूट्स में ज्यादा से ज्यादा सीटें फिलअप हो सकें। बता दें कि इन इंस्टीट्यूट्स में दाखिले का टोटा होने के चलते इनके बंद होने का भी खतरा मंडरा रहा था। हालांकि, इसका एक बड़ा फायदा यह भी होगा कि एवरेज स्टूडेंट भी प्रोफेशनल कोर्सेस की पढ़ाई करके अपना फ्यूचर संवार सकेंगे।

सबसे <को मिलेगा फायदा

जानकारों का कहना है कि परिषद का यह कदम पिछले कई वर्षो से पालिटेक्निक के इंस्टीट्यूट्स में बड़ी संख्या में वैकेंट रह जाने वाली सीट्स के चलते लिया गया है। जिससे प्राइवेट इंस्टीटयूट्स में ज्यादा से ज्यादा सीटें फिलअप हो सकें। बता दें कि इन इंस्टीट्यूट्स में दाखिले का टोटा होने के चलते इनके बंद होने का भी खतरा मंडरा रहा था। हालांकि, इसका एक बड़ा फायदा यह भी होगा कि एवरेज स्टूडेंट भी प्रोफेशनल कोर्सेस की पढ़ाई करके अपना फ्यूचर संवार सकेंगे।

सबसे lastlast में मिलेगा अवसर

बहरहाल, परिषद का यह डिसीजन काउंसलिंग के सबसे अन्तिम फेज में फालो किया जाएगा। जुलाई के आसपास शुरू होने वाली काउंसलिंग में फ‌र्स्ट प्रियारटी मेरिट के क्रम में आने वाले स्टूडेंट्स को ही दी जाएगी। शुरुआत में दो तीन स्टेप की काउंसलिंग पूरी हो जाने के बाद प्राइवेट सीट्स पर सबसे पहले उन स्टूडेंट्स को एडमिशन का मौका दिया जाएगा जो इंट्रेंस एग्जाम में एपीयर हुए थे। एग्जाम न दे पाने वाले स्टूंडेंट्स को सबसे लास्ट में एडमिशन के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि, ऐसे स्टूडेंट्स का हाईस्कूल की परीक्षा में 50 परसेंट और एससी एवं एसटी का 45 परसेंट नम्बर होना अनिवार्य है।

इनके लिए आज आखिरी मौका

प्राविधिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध राजकीय, अनुदानित एवं निजी क्षेत्र के इंस्टीट्यूट्स में आवेदन का कैंडिडेट्स के पास मंडे को लास्ट चांस होगा। क्योंकि मंडे को कैंडिडेट्स के पास आनलाइन एवं आफलाइन आवेदन की लास्ट डेट होगी। आनलाइन आवेदन करने वालों को इसके बाद 19 फरवरी तक इलाहाबाद बैंक की किसी भी ब्रांच में एग्जामिनेशन फीस जमा करके 22 फरवरी तक आनलाइन आवेदन को पूर्ण करना होगा।

27 से 29 के बीच होगी परीक्षा

बता दें कि इंजिनियरिंग, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर आदि के डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्सेस के लिए कैंडिडेट्स < में मिलेगा अवसर

बहरहाल, परिषद का यह डिसीजन काउंसलिंग के सबसे अन्तिम फेज में फालो किया जाएगा। जुलाई के आसपास शुरू होने वाली काउंसलिंग में फ‌र्स्ट प्रियारटी मेरिट के क्रम में आने वाले स्टूडेंट्स को ही दी जाएगी। शुरुआत में दो तीन स्टेप की काउंसलिंग पूरी हो जाने के बाद प्राइवेट सीट्स पर सबसे पहले उन स्टूडेंट्स को एडमिशन का मौका दिया जाएगा जो इंट्रेंस एग्जाम में एपीयर हुए थे। एग्जाम न दे पाने वाले स्टूंडेंट्स को सबसे लास्ट में एडमिशन के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि, ऐसे स्टूडेंट्स का हाईस्कूल की परीक्षा में भ्0 परसेंट और एससी एवं एसटी का ब्भ् परसेंट नम्बर होना अनिवार्य है।

इनके लिए आज आखिरी मौका

प्राविधिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध राजकीय, अनुदानित एवं निजी क्षेत्र के इंस्टीट्यूट्स में आवेदन का कैंडिडेट्स के पास मंडे को लास्ट चांस होगा। क्योंकि मंडे को कैंडिडेट्स के पास आनलाइन एवं आफलाइन आवेदन की लास्ट डेट होगी। आनलाइन आवेदन करने वालों को इसके बाद क्9 फरवरी तक इलाहाबाद बैंक की किसी भी ब्रांच में एग्जामिनेशन फीस जमा करके ख्ख् फरवरी तक आनलाइन आवेदन को पूर्ण करना होगा।

ख्7 से ख्9 के बीच होगी परीक्षा

बता दें कि इंजिनियरिंग, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर आदि के डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्सेस के लिए कैंडिडेट्स A A से<से K K के अलग अलग ग्रुप के बीच आवेदन कर सकते हैं। इसका एग्जाम 27, 28 एवं 29 अप्रैल हो होगा। इस प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट मई में आने की सम्भावना है।

इलाहाबाद में हैं नौ संस्थान

मालूम हो कि इस प्रवेश परीक्षा के तहत स्टेट के सैकड़ों इन्स्टीट्यूट्स की हजारों सीट्स पर एडमिशन होने हैं। वहीं इलाहाबाद में एडमिशन के इच्छुक कैंडिडेट्स के पास एडमिशन के लिए नौ इंस्टीट्यूट्स में प्रवेश का विकल्प होगा। जहां अलग अलग तरह के कोर्सेस के लिए दो हजार से ज्यादा सीट अवेलेबल हैं।

इलाहाबाद के संस्थान और उनमें सीटों की संख्या

-------------------------

ग्रुप-<के अलग अलग ग्रुप के बीच आवेदन कर सकते हैं। इसका एग्जाम ख्7, ख्8 एवं ख्9 अप्रैल हो होगा। इस प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट मई में आने की सम्भावना है।

इलाहाबाद में हैं नौ संस्थान

मालूम हो कि इस प्रवेश परीक्षा के तहत स्टेट के सैकड़ों इन्स्टीट्यूट्स की हजारों सीट्स पर एडमिशन होने हैं। वहीं इलाहाबाद में एडमिशन के इच्छुक कैंडिडेट्स के पास एडमिशन के लिए नौ इंस्टीट्यूट्स में प्रवेश का विकल्प होगा। जहां अलग अलग तरह के कोर्सेस के लिए दो हजार से ज्यादा सीट अवेलेबल हैं।

इलाहाबाद के संस्थान और उनमें सीटों की संख्या

-------------------------

ग्रुप-A

-------

A

-------

हंडिया पालिटेक्निक

-------------

सिविल इंजिनियरिंग 60

इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग 60

इलेक्ट्रिानिक्स इंजिनियरिंग 30

मैकेनिकल इंजिनियरिंग प्रोडक्शन 60

इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी 30

सिविल इंजिनियरिंग 60

नार्दन रिजनल इंस्टीट्यूट आफ प्रिंटिंग टेक्नोलाजी

------------------------

प्रिंटिंग टेक्नोलाजी 70

प्रिंटिंग टेक्नोलाजी 90

गवर्नमेंट ग‌र्ल्स पालिटेक्निक

------------------

इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन 60

गवर्नमेंट ग‌र्ल्स पालिटेक्निक मेजा

---------------------

इलेक्ट्रिानिक्स इंजिनियरिंग 60

कम्प्यूटर साइंस एंड इंजिनियरिंग 60

शिवा जी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट मिर्जापुर रोड करछना

----------------------

सिविल इंजिनियरिंग 60

इलेक्ट्रिकल इजिनियरिंग 60

इलेक्ट्रानिक्स इंजिनियरिंग 60

मैकेनिकल इंजिनियरिंग प्रोडक्शन 60

प्रयाग इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट मिर्जापुर रोड करछना

-------------------------

इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग 60

मैकेनिकल इंजिनियरिंग प्रोडक्शन 60

एलडीसी इंस्टीट्यूट आफ टेक्निकल स्टडीज अबदालपुर सोरांव

----------------------

इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग 60

मैकेनिकल इंजिनियरिंग 60

ग्रुप <हंडिया पालिटेक्निक

-------------

सिविल इंजिनियरिंग म्0

इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग म्0

इलेक्ट्रिानिक्स इंजिनियरिंग फ्0

मैकेनिकल इंजिनियरिंग प्रोडक्शन म्0

इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी फ्0

सिविल इंजिनियरिंग म्0

नार्दन रिजनल इंस्टीट्यूट आफ प्रिंटिंग टेक्नोलाजी

------------------------

प्रिंटिंग टेक्नोलाजी 70

प्रिंटिंग टेक्नोलाजी 90

गवर्नमेंट ग‌र्ल्स पालिटेक्निक

------------------

इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन म्0

गवर्नमेंट ग‌र्ल्स पालिटेक्निक मेजा

---------------------

इलेक्ट्रिानिक्स इंजिनियरिंग म्0

कम्प्यूटर साइंस एंड इंजिनियरिंग म्0

शिवा जी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट मिर्जापुर रोड करछना

----------------------

सिविल इंजिनियरिंग म्0

इलेक्ट्रिकल इजिनियरिंग म्0

इलेक्ट्रानिक्स इंजिनियरिंग म्0

मैकेनिकल इंजिनियरिंग प्रोडक्शन म्0

प्रयाग इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट मिर्जापुर रोड करछना

-------------------------

इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग म्0

मैकेनिकल इंजिनियरिंग प्रोडक्शन म्0

एलडीसी इंस्टीट्यूट आफ टेक्निकल स्टडीज अबदालपुर सोरांव

----------------------

इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग म्0

मैकेनिकल इंजिनियरिंग म्0

ग्रुप k

k

----

हंडिया पालिटेक्निक

-------------

इलेक्ट्रानिक्स इंजिनियरिंग 6

इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी 3

सिविल इंजिनियरिंग 6

इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग 6

मैकेनिकल इंजिनियरिंग प्रोडक्शन 6

नार्दन रिजनल इंस्टीट्यूट आफ प्रिंटिंग टेक्नोलाजी

------------------------

प्रिंटिंग टेक्नोलाजी 7

प्रिंटिंग टेक्नोलाजी 9

गवर्नमेंट ग‌र्ल्स पालिटेक्निक

-----------------

इलेक्ट्रानिक्स इंजिनियरिंग 6

रुचि इंस्टीट्यूट आफ क्रिएटिव आर्ट्स

दयानंद मार्ग सिविल लाइंस

------------------------

फैशन डिजाइनिंग एंड गार्मेट टेक्नोलाजी 6

हंसवाहिनी इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलाजी महुवारी चकिया करछना

------------------------

सिविल इंजिनियरिंग 12

इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग 12

इलेक्ट्रानिक्स इंजिनियरिंग 6

मैकेनिकल इंजिनियरिंग प्रोडक्शन 12

शिवाजी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट

--------------------------

सिविल इंजिनियरिंग 6

इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग 6

मैकेनिकल इंजिनियरिंग प्रोडक्शन 6

अदर ग्रुप्स <----

हंडिया पालिटेक्निक

-------------

इलेक्ट्रानिक्स इंजिनियरिंग म्

इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी फ्

सिविल इंजिनियरिंग म्

इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग म्

मैकेनिकल इंजिनियरिंग प्रोडक्शन म्

नार्दन रिजनल इंस्टीट्यूट आफ प्रिंटिंग टेक्नोलाजी

------------------------

प्रिंटिंग टेक्नोलाजी 7

प्रिंटिंग टेक्नोलाजी 9

गवर्नमेंट ग‌र्ल्स पालिटेक्निक

-----------------

इलेक्ट्रानिक्स इंजिनियरिंग म्

रुचि इंस्टीट्यूट आफ क्रिएटिव आर्ट्स

दयानंद मार्ग सिविल लाइंस

------------------------

फैशन डिजाइनिंग एंड गार्मेट टेक्नोलाजी म्

हंसवाहिनी इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलाजी महुवारी चकिया करछना

------------------------

सिविल इंजिनियरिंग क्ख्

इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग क्ख्

इलेक्ट्रानिक्स इंजिनियरिंग म्

मैकेनिकल इंजिनियरिंग प्रोडक्शन क्ख्

शिवाजी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट

--------------------------

सिविल इंजिनियरिंग म्

इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग म्

मैकेनिकल इंजिनियरिंग प्रोडक्शन म्

अदर ग्रुप्स (B, C, D, E, F, G, H, I, J )

(B, C, D, E, F, G, H, I, J )

-------------------------

हंडिया पालिटेक्निक

-------------

एग्रीकल्चर इंजिनियरिंग म्0

गवर्नमेंट ग‌र्ल्स पालिटेक्निक

------------------

टेक्सटाइल डिजाइन म्0

मार्डन आफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस म्0

पीजी डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन म्0

डिप्लोमा इन फार्मेसी ब्0

गवर्नमेंट ग‌र्ल्स पालिटेक्निक मेजा

----------------------

पीजी डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन म्0

हंसवाहिनी इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी

-------------------------

मार्डन आफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस ब्भ्

पीजी डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन ब्भ्

पीजी डिप्लोमा इन मार्केटिंग एंड सेल्स मैनेजमेंट 90

रुचि इंस्टीट्यूट आफ क्रिएटिव आर्ट्स

------------------------

फैशन डिजाइन एंड गार्मेट टेक्नोलाजी म्0

होम साइंस फ्0

मार्डन आफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस म्0

पीजी डिप्लोमा इन ब्यूटी एंड हेल्थ केयर फ्0

पीजी डिप्लोमा इन टेक्सटाइल डिजाइन फ्0

पीजी डिप्लोमा इन फैशन टेक्नोलाजी फ्0