लगे रहो मुन्नाभाई

फिर एकाएक नॉर्मल होते हुए राजकुमार ने स्टूडेंट्स को नसीहत दी कि सिविल सर्विस एग्जाम ही नहीं, किसी भी काम को पूरा करने का बीड़ा उठाने से पहले अपने आत्मविश्वास को मजबूत कर लोमंजिल आपको जरूर मिलेगीफ्राइडे को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एसएसएल हॉस्टल में स्टूडेंट्स को सिविल सर्विसेज सहित अन्य एग्जाम में सक्सेज के लिए कुछ ऐसे ही टिप्स मिलेप्रोग्राम में आए एक दर्जन से अधिक सेलेक्टेड कैंडिडेट्स ने स्टूडेंट्स के साथ अपने एक्सपीरियंसेज शेयर किएसभी का मोटो एक थालगे रहो मुन्नाभाई सक्सेज जरूर मिलेगी

 'पढ़ाई में हो continuity

प्रोग्राम में सिविल सर्विसेज में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स के अलावा यूनिवर्सिटी के टीचर्स ने भी स्टूडेंट्स को टिप्स दीबतौर गेस्ट मौजूद प्रोबीएन सिंह ने कहा सक्सेज के लिए ईमानदार मेहनत जितनी जरूरी है, उससे ज्यादा जरूरी पढ़ाई में कंटीन्यूटी हैइसके अलावा पढ़े गए टॉपिक्स पर चिंतन-मनन भी करना जरूरी होता हैइसके अलावा प्रोयोगेश्वर तिवारी ने भी स्टूडेंट्स को सक्सेज टिप्स दिएउन्होंंने कहा कि सेलेक्टेड कैंडिडेट्स के एक्सपीरियंस से न केवल सबक लें बल्कि उसे फॉलो करें

 Selected candidates का सम्मान

हॉस्टल में ऑर्गनाइज प्रोग्राम में मौजूद सिविल सर्विसेज एग्जाम में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को सम्मानित भी किया गयासम्मानित होने वालों में आईपीएस अमित सिंह, एसडीएम शैलेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, सुशील प्रताप, दीपक सिंह व विवेक श्रीवास्तव, डिप्टी एसपी राकेश मिश्रा, कृष्णगोपाल, राजकुमार पाण्डेय, अतुल चौबे व राजेश सिंह, एसीटीटी जेपी शुक्ला, उमा शंकर व अमित भट्ट, टीओ संतोष, दुर्गेश, जितेन्द्र, अरविंद, देवानंद व सुधीर, डीपीओ हेमंत सिंह व पंकज सहित अन्य शामिल रहेऑफिसर्स ने कहा कि आज उन्हें यहां सम्मानित होकर अपार खुशी हो रही हैउन्होंने जहां रहकर पढ़ाई की, वहां उन्हें सम्मान मिलाउनके लिए इससे बढ़कर कोई खुशी नहीं होगीऑफिसर्स ने स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना भी कीप्रोग्राम का संचालन सुनील कुमार सिंह ने किया

 Candidates के tips

- सक्सेज के लिए सबसे जरूरी है आत्मविश्वास

- खयाली पुलाव से नहीं रियल स्टडी से मिलती है सक्सेज

- लक्ष्य को पाने के लिए जुनून होना जरूरी है

- ईमानदार मेहनत करने के साथ पॉजिटिव थिंकिंग भी जरूरी

- असफलता व आलोचना से घबराएं नहीं, बल्कि उससे सीख लें

- पढ़ाई में कंटीन्यूटी व पढ़े गए टॉपिक पर डिस्कशन करना जरूरी

- किसी टॉपिक को रटने नहीं समझने की कोशिश करनी चाहिए

- इंटरव्यू को एक ड्यूटी की तरह लेंकहीं चूक न जाएं, इससे न डरें

- नैतिक बनना जरूरी हैइससे आत्मबल मिलता है