-हेड पोस्ट आफिस से शहर में हुई डाक एटीएम सेवा की शुरुआत

ALLAHABAD: बैंकों की तर्ज पर लोगों को कोर बैकिंग की सुविधाएं मुहैया करा रहे पोस्टल डिपार्टमेंट की ओर से शुक्रवार को शहर के पहले डाक एटीएम सेवा का शुभारम्भ कर दिया। सिविल लाइंस स्थित हेड पोस्ट ऑफिस में उत्तर प्रदेश परिमंडल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल डॉ। सरिता सिंह ने फीता काटकर इसका इनॉगरेशन किया।

उन्होंने कहा कि इस सेवा की शुरुआत होने के बाद डाक घरों में बचत खाता रखने वाले लोग अब डेबिट कार्ड सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। किसी भी सीबीएस डाकघर से लेन देन करना संभव होगा। इस मौके पर निदेशक डाक सेवाएं एसके राय ने बताया कि इलाहाबाद मंडल के कुल 13 डाकघरों सहित इलाहाबाद परिक्षेत्र के कुल 33 डाकघरों में कोर बैकिंग सेवा लागू की जा चुकी है। इन सभी डाक घरों में ग्राहक एटीएम सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर पोस्ट मास्टर जनरल एस एफ रिजवी, प्रवर डाक अधीक्षक रहमतुल्लाह, सहायक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।