माघ मेला क्षेत्र में 300 पोस्टर, 100 स्वच्छाग्राही तथा 500 सफाई कर्मियों के माध्यम से चल रहा कार्यक्रम

ALLAHABAD: स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत पूरे जनपद में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को स्वच्छता एवं खुले में शौच के प्रति अवेयर किया जा रहा है। इसी क्रम में माघ मेला में भी स्वच्छता मिशन के 300 पोस्टर लगाया गया है। इसके अलावा 100 स्वच्छाग्राही ओडीएफ प्लस के लिए लोगों को ट्रिगरिंग के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है और 500 सफाई कर्मियों के द्वारा साफ-सफाई एवं शौचालयों को नियमित सफाई की जा रही है।

देवी-देवता का करें सम्मान

मेला क्षेत्र में लगाये गये पोस्टरों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) इलाहाबाद, गंगा में हम पाप धोएंगे गन्दगी नहीं, पावन प्रयाग में आपका स्वागत है कृपया इसे स्वच्छ बनाये रखे, संगम नोज में 33 कोटि देवी देवता विराजमान हैं, इनका सम्मान करें। गंगा में नहाएंगे मगर साबुन से नहीं आदि नारों के माध्यम से जनता को मेला क्षेत्र में सफाई रखने की प्रेरणा दी जा रही है। मेला क्षेत्र में प्रात: काल स्वच्छाग्रहियों द्वारा प्रभातफेरी भी की जा रही है जिसमें हाथों में स्वच्छता सम्बन्धी पोस्टर मौजूद हैं। मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर हम कई बीमारियों से बच सकते है। इसलिए हमें अपने आस-पास स्वच्छता का विशेष ध्यान देते हुए स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग देना चाहिए।