प्रयागराज (ब्‍यूरो)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के दौरान झूंसी के अंदावां स्थित सुनीता ङ्क्षसह सीता ङ्क्षसह महिला महाविद्यालय केंद्र में बुधवार को द्वितीय पाली में जमकर हंगामा हुआ। वजह थी करीब डेढ़ घंटे इंतजार के बाद भी परीक्षा का न शुरू होना। बार बार कहा जाता रहा कि तकनीकी वजह से विलंब हो रहा है। इसी बीच कुछ स्टाफ के पास मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस मिलने से अभ्यर्थी भड़क उठे। पेपर लीक का आरोप लगाते हुए कक्ष से बाहर निकल आए। बात बढऩे पर स्थानीय पुलिस को बुलाया गया। करीब आधा घंटे तक बातचीत चलती रही लेकिन मामला शांत नहीं हुआ।

मंगलवार से हुई है शुरुआत
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा अलग अलग विषयों की मंगलवार से चल रही है। यह दो शिफ्ट में कराई जा रही है। पहले दिन सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। बुधवार को भी प्रथम पाली में कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली। दूसरी पाली में सोशलाजी, सोशल वर्क, पत्रकारिता एवं जन संचार, संस्कृत, वूमन स्टडीज, ह्यूमन राइट़स, राजनीति विज्ञान जैसे विषयों की परीक्षा थी। सुनीता ङ्क्षसह सीता ङ्क्षसह महिला महाविद्यालय में बने केंद्र पर तीन बजे से परीक्षा शुरू नहीं हो सकी। वजह तकनीकी गड़बड़ी बताई गई। एक घंटे से अधिक समय बीतने पर भी परीक्षा नहीं शुरू हुई।

वीडियो बनाते देखकर भड़के
इसी बीच कुछ स्टाफ के पास मोबाइल दिखाई दिया। वे वीडियो बना रहे थे जिस पर अभ्यर्थी भड़क उठे। उन्होंने अनियमितता का आरोप लगाया और कक्ष से बाहर निकल आए। नारेबाजी भी करने लगे। जैसे तैसे परीक्षा शुरू हुई लेकिन शोर के कारण व्यवधान पड़ा। कक्ष निरीक्षक भी बाहर चले गए। करीब पंद्रह मिनट बाद विद्यालय की बिजली कट गई। सभी कमरों में अंधेरा छा गया फिर भी सीमित संख्या में अभ्यर्थी अपनी सीट पर बैठे रहे और प्रश्नों को हल करने का प्रयास करते रहे। बिजली न होने के कारण अचानक सभी कम्प्यूटर भी बंद हो गए। इस पर जो लोग परीक्षा दे रहे थे उन्हें भी बाहर निकलना पड़ा। नाराज अभ्यर्थियों ने केंद्र पर कुछ कुर्सियों व गमलों को भी इधर उधर फेंकना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि केंद्र पर यूजीसी के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया। मौके पर पहुंचे एसीपी जंग बहादुर यादव ने किसी तरह सभी को समझा बुझाकर शांत कराया।

जिले में 11 केंद्रों पर नेट की परीक्षा कराई जा रही है। सुनीता ङ्क्षसह सीता ङ्क्षसह महिला महाविद्यालय में ही व्यवधान आया। परीक्षा को दोबारा कराने की भी संस्तुति के साथ एनटीए को नोटिस ई मेल से भेजी गई है।
अर्चना त्रिपाठी, केंद्र पर्यवेक्षक नेट

प्रकरण में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है। किसी तरह से कुछ आएगा तो पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी।
पंकज कुमार इंस्पेक्टर, थाना सराय इनायत