पश्चिमी इलाहाबाद में बिजली-पानी के लिए तरस गए लोग

ALLAHABAD: पुराने शहर के तीन दर्जन से अधिक मोहल्ले पिछले दो दिन से बिजली-पानी के लिए तरस रहे हैं। सुबह से शाम तक होने वाली बिजली कटौती के चलते लाखों लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। विभागीय अधिकारियों की माने तो अगले चार दिनों तक हालात ऐसे ही बने रहेंगे। कैंट उपकेंद्र में अनुरक्षण कार्य के चलते आपूर्ति ठप रहने से दिक्कतें पैदा हो रही हैं। इसके अलावा शहर के कई अन्य मुहल्लों में मरम्मत कार्य के चलते आपूर्ति ठप रही।

इन इलाकों में हाहाकार

कैंट स्थित 220 केवी प्राथमिक उपकेंद्र में सोमवार से अनुरक्षण कार्य शुरू हुआ है। इसके चलते शहर पश्चिमी में पड़ने वाले 33/11 केवी उपकेंद्र करैलाबाग, करेली, कसारी मसारी, झलवा, 33 केवी पोषक आईआईआईटी और एनसीआर एवं एयरफोर्स बमरौली उपकेंद्रों से संबंधित मुहल्लों में सुबह से शाम तक आपूर्ति बाधित रहती है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी यही हाल रहा। इस अवधि में लोगों को उमसभरी गर्मी के साथ ही पेयजल समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है। मंगलवार को पुराने शहर में सुबह से शाम तक बिजली गुल रही। जिनको इसकी जानकारी नहीं थी वह बूंद बूंद पानी के लिए तरस गए। लोगों को दूर दराज से पानी लाकर काम चलाना पड़ा। अधिशाषी अभियंता राम कुंजन की मानें तो आने वाले चार दिन समस्या और बनी रहेगी। भविष्य में उन्हें बिजली और पानी के लिए वैकल्पिक साधन खुद तलाशने होंगे।