- पावर हाउस के अंदर घुसकर जमकर की तोड़फोड़ कर रहे थे लोग

- समझाने से न माने तो पुलिस ने उठा ली लाठी

HANUMANGANJ (15 July, JNN):

बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को हबूसा मोड़ स्थित पावर हाउस के अंदर घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। ईट-पत्थर मारकर मरकरी लाइट तोड़ डाली। मेन गेट को उखाड़कर फेक दिया और सड़क पर जाम लगा दिया। जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले हबूसा मोड़ स्थित पॉवर हाउस में आग लग जाने से कइ्र गांवों में अंधेरा हो गया था। इनमें से कुछ गांव तो बाद में जगमग हो लेकिन अभी भ्ीा बड़ी संख्या में गांवों में अंधेरा छाया हुआ है। इससे नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को जमकर बवाल काटा। जाम लगने से दो घंटे तक राहगीर फंसे रहे। लोगों को सड़क से हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

फंस गई थी केंद्रीय मंत्री!

बताया जाता है कि जाम में केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी फंस गईं थीं। इस दौरान उन्होंने जाम लगा रहे लोगों को समझाने का भी प्रयास किया लेकिन नहीं माने। अंत में उन्हें रास्ता बदलकर आगे जाना पड़ा। फिलहाल जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजकर किसी तरह जाम समाप्त कराया। उधर पुलिस ने जाम लगाने को लेकर दो लोगों को पकड़ लिया। पुलिस जाम लगाने व तोड़फोड़ करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।