- प्रयाग संगीत समिति में हुआ आयोजन, पहले दिन हुए कई अट्रेक्टिव प्रोग्राम

ALLAHABAD: प्रयाग संगीत समिति द्वारा 57वीं अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। देशराज डॉ। मेजर रणजीत सिंह की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ पूजा से किया गया। संगीत समिति के मेहता प्रेक्षागृह में शहनाई, बीन, गिटार, भजन के अलावा गोल्डेन ग्रुप की भी प्रतियोगिताएं हुई। इसके निर्णायक मंडल में बरेली की डॉ। रितु मिश्रा एवं जमशेदपुर के डॉ। डीएन सिंह मौजूद रहे।

पन्द्रह ने किया प्रतिभाग

इसमें इलाहाबाद, मिर्जापुर, दिल्ली, देवरिया आदि शहरों के पन्द्रह प्रतिभागी शामिल रहे। ज्ञातव्य हो कि प्रतियोगिताओं में पचास वर्ष से अधिक उम्र के लोग प्रतिभाग कर रहे हैं। वेडनसडे को ख्याल, ध्रुपद धमार, ठुमरी, दादरा, भजन, लोकगीत आदि प्रतियोगिताएं होंगी। फ‌र्स्ट डे का संचालन शंकरी गुहा एवं अरूण कुमार जायसवाल ने किया। इस मौके पर बलराम सिंह, प्रदीप कुमार, देवेन्द्र सिंह, नवीन कुमार, बनवारी लाल, महेश जायसवाल आदि मौजूद रहे।