प्रयागराज ब्यूरो । सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था पर अधिक ध्यान दे रही है। इसके लिए लगातार नए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने शुक्रवार को कहा कि किसी भी गांव की अगर दशा सुधारनी है, वहां सामाजिक स्थिति अच्छी करती है तो वहां के आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय और स्वास्थ्य उपकेन्द्र (एएनएम) की व्यवस्था मजबूत करें। इससे समाज का संपूर्ण विकास होगा। इसमें सबसे अहम जिम्मेदारी सभी जिले के सीडीओ की है। वह कायाकल्प योजना की जमीनी समीक्षा करें, आंगनबाड़ी केंद्र का कायाकल्प हुआ अथवा नहीं वह स्वयं इसकी जमीनी हकीकत खंगाले। वह आंगनबाड़ी केंद्रों के सु²ढ़ीकरण के लिए आयोजित एक दिवसीय मंडलीय गोष्ठी में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दो बच्चों का अन्नप्राशन

व तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की।

इस पहलू पर भी हुई बात

आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प में कन्वर्जेंस विभागों की भूमिका पर चर्चा हुई। बिजली, पानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के प्रशिक्षण पर भी बात हुई। जिसमें कमिश्नर ने कहा कि किसी प्रकार की कमी नही होने चाहिए। आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं का खयाल रखा जाए। संबंधित अधिकारी इसे अपनी जिम्मेदारी समझें। इस अवसर पर उप निदेशक जफर खान, यूनीसेफ से शशि मोहन उप्रेती, जिलाधिकारी नवनीत ङ्क्षसह चहल, सीडीओ गौरव कुमार, सीएमओ आशु पांडेय आदि मौजूद रहे।