प्रयागराज ब्यूरो । : नए साल 2024 के स्वागत में जुड़े यंगिस्तान का अंदाज इस बार काफी अलहदा दिखाई दिया। शाम होते ही शहर के होटलों, मॉडल शॉप से लेकर रोड किनारे गाडिय़ों में भी शराब की जाम छलकने लगी। रोड किनारे ही नहीं, तमाम लोग आधी से ज्यादा सड़क पर गाडिय़ां खड़ी करके नए साल के स्वागत का इंतजार करते रहे। इससे रात में जगह-जगह सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। मध्य रात्रि घड़ी की सुई बारह पर पहुंचते ही हैप्पी न्यू ईयर के गूंज से पूरा शहर गुंजायमान हो गया। युवाओं के जोशीले अंदाज में नए साल के स्वागत से शहर हर्षोल्लास के रंग में डूबा रहा। हर कोई अपने-अपने तरीके से नए साल का दिल खोलकर स्वागत किया। सुबह होते ही इस साल में भवबाधाओं से बचाए रखने की कामना लिए हजारों लोग देवी देवताओं के मंदिरों में जा पहुंचे। नए साल पर दर्शन के लिए पहुंचे भक्तों की लंबी कतार मंदिरों में लगी रही।

पटाखों की गूंज से टूटा रात का सन्नाटा
शहर में 31 दिसंबर की शाम युवाओं की टोलियां घरों से बाहर निकल पड़ीं। दोस्तों के साथ गु्रप बनाकर ज्यादातर युवा शहर के होटलों और मॉडल शॉप में जाम छलकाते देखे व बताए गए। कुछ ऐसे भी रहे जो अपनी कार जगह-जगह रोड किनारे व सड़क पर ही लगाकर दोस्तों संग जाम छलकाते रहे। पैग के साथ 2023 में क्या पाए क्या खोए कौन राज हुआ और नया कौन मिला साथ ही आने वाले नए वर्ष 2024 में क्या करना है एक-एक चीज पर विस्तृत चर्चाओं में मशगूल रहे। घड़ी की सुई जैसे ही रात 12 पर पहुंची चारों तरफ से हैप्पी न्यू ईयर की आवाज सभी बुलंद करने लगे। इस आवाज से पूरा शहर आधी रात को गुंजायमान रहा। नए साल के स्वागत में पटाखों की गूंज रात के सन्नाटें को चीरती रही। दोस्तों संग न्यू ईयर सेलीब्रेशन के बाद घर पहुंचे तो कुछ होटल में ही खर्राटे भरने लगे। सुबह होते ही शहर के लाखों लोग स्नान के बाद पूजन सामग्री लेकर इस नए साल में कुशलता की कामना लिए मंदिरों में जा पहुंचे। अचानक बढ़ी भीड़ से मंदिरों में भक्तों को दर्शन के लिए घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ा। नए साल के पहले दिन और पहली सुबह कुछ इसी अंदाज में लोगों की दिनचर्या शुरू हुई।


गाला डिनर में पहुंचे सैकड़ों लोग- फोटो
नए वर्ष में आने वाले ग्राहकों के लिए होटलों में भी तैयारियां जबरदस्त रहीं। होटल मिलेनियम इन ने अपने आशीर्वाद हॉल में गाला डिनर के साथ नए वर्ष का स्वागत किया। यहां संगीत का प्रोग्राम भी आयोजित हुआ। इस आयोजन का करीब 300 लोगों ने लुत्फ उठाया। यहां शानदार बुफेट जिसमें पनीर लबाबदार, आलू दम बनारसी, मुगलई दाल, लच्छा पराठा, सूप, सलाद और कई मिठाईयां जैसे तमाम डिस का सभी ने सेवन किया। सहायक निदेशक होटल मिलेनियम इन अंकित तिवारी आने वाले अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किए।

साईं मंदिर में हुआ भण्डारा
सिविल लाइंस साईं मंदिर में नए साल के स्वागत में भव्य भण्डारे का आयोजन हुआ। भण्डारा की तैयारी पिछले कई दिनों से आयोजकों के द्वारा की जा रही थी। इस भण्डारे का प्रसाद पाने के लिए शहर के कई क्षेत्रों से लोग पहुंचे। सुबह से शुरू हुआ भण्डारे का आयोजन शाम तक चला। आयोजन में महेश गौतम, रीना सिंह, रानू सिंह, अजय श्रीवास्तव रमेश सिंह, सुधा श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, कुमकुम श्रीवास्तव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। भण्डारा आयोजन के साथ सभी सर्व समाज व देश की शांति सुरक्षा एवं कुशलता के लिए सभी साईं मंदिर में प्रार्थना किए।
-----
बड़े हनुमानजी का हुआ भव्य श्रृंगार
बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन के लिए सोमवार सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी रही। मंदिर का कपाट खुलते ही बाघंबरी मठ और बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरि महाराज ने भगवान हनुमान जी का भव्य पुष्प श्रृंगार किए। इसके बाद उनके जरिए श्रीराम भक्त हनुमानजी की विशेष पूजा की गई। इस विशेष पूजा के जरिए महंत के द्वारा जगत कल्याण की कामना की गई। मंत्रोच्चार व हनुमान चालीसा पाठ के साथ आरती फिर प्रसाद का वितरण किया गया। इसके बाद भक्तों ने दर्शन पूजन शुरू किया। बजरंगली के जयकारे से मंदिर परिसर व संगम क्षेत्र गुंजायमान रहा।