प्रयागराज ब्यूरो । संगम नगरी ने गंगा तटों की सफाई के मामले में जबरदस्त उपलब्धि हासिल की है। शहर को देशभर में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुमऱ्ू ने इस एचीवमेंट के लिए दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मेयर गणेश केसरवानी और नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग को सम्मानित किया। वहीं कचरा प्रबंधन और शहर की आंतरिक सफाई में प्रयागराज को देशभर में 71वां स्थान प्राप्त हुआ है।
इन बिंदुओं पर मिली सफलता
देशभर के तमाम गंगा टाउन यानी ऐसे शहर जो गंगा नदी के किनारे बसाए गए हैं उनके बीच यह प्रतिस्पर्धा हुई थी। बता दें कि भारत सरकार ने संस्था एप्सोइस (ईपीएसओआइएस) से देश भर के 446 शहरों का सर्वेक्षण कराया था। गुरुवार को दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इसके लिए मेयर और नगर आयुक्त को प्रमाण पत्र प्रदान किया है। किस तरह से भारत सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया था वह इस प्रकार है-
- नगर क्षेत्र और गंगा नदी के घाटों का सर्वेक्षण करने के लिए एप्सोइस की टीम दो महीने पहुंची थी प्रयागराज।
- प्रत्येक वार्ड के 50-50 घरों में जाकर निर्धारित मानक ङ्क्षबदुओं पर एकत्र की गई थी जानकारी।
- इसमें घरों से एजेंसी द्वारा कचरा उठान और उसके प्रबंधन को लेकर किया गया था सर्वे।
- नगर की दैनिक साफ सफाई को लेकर भी टीम ने किया था सर्वे।
- गंगा नदी के घाट की सफाई, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और पाइप लाइन के जरिए घरों में आपूर्ति होने वाले पेयजल की शुद्धता की भी हुई थी पड़ताल।
- टीम ने अपनी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी, जिसके आधार पर रिपोर्ट जारी हुई।
- इसी रिपोर्ट के आधार पर प्रयागराज को बड़ी उपलब्धि मिली।
- बता दें कि जिन 446 शहरों में टीम ने सर्वेक्षण किया उनमें महानगर, नगर पंचायत और नगर पालिका समेत कुल 4000 नगरीय क्षेत्र ने प्रतिभाग किया था।

सफाई को लेकर चलाएंगे अभियान
मेयर गणेश केसरवानी ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा है कि 22 जनवरी के बाद एक रोचक प्रतियोगिता शुरू करेंगे। जिसमें लोग अपने घरों के दरवाजे पर सुबह-सुबह सफाई कार्य के बाद रंगोली बनाएंगे और उसकी पूजा भी करेंगे। ऐसा करने से लोग जहां तहां गंदगी फैलाने से बचेंगे। जो परिवार विजेता बनेंगे उनकी महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

जलाए रहेंगे स्वच्छता की ज्योति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता की जो ज्योति जलाई उसका प्रकाश बनाए रखने में नगर निगम के सभी अधिकारियों, क्षेत्रीय पार्षदों, एक-एक सफाई कर्मी, नागरिकों की महती भूमिका है। सांसदों का भी लोगों को जागरूक करने में हमेशा सहयोग मिलता रहता है। अगली बार चार गुना अधिक जोश से नगर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने में जुटेंगे।
गणेश केसरवानी, महापौर