प्रयागराज (ब्‍यूरो)। महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी शीर्ष समिति की सप्तम बैठक हेतु प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा मंगलवार को प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने वीसी के जरिए की। बैठक में लगभग 29 परियोजनाओं पर चर्चा की गयी जिनमें शहर के सौन्दर्याकरण से संबंधित कई परियोजनाएं सम्मिलित हैं। प्रस्तावित परियोजनाओं में नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों की 198 सड़को का विकास कराना प्रस्तावित है। इसके अन्तर्गत कच्ची सड़कों के अपग्रेडेशन तथा नालों की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। जनपद के 07 घाटो के उच्चीकरण एवं सौन्दर्याकरण का कार्य भी प्रस्तावित है इसमें बलुआघाट, अरैल घाट, मौज गिरि घाट, काली घाट, रसूलाबाद घाट, छतनाग घाट तथा नागेश्वर घाट सम्मिलित हैं।

पांच जगह वेंडिंग जोन का प्रस्ताव
शहर के 05 विभिन्न स्थानों पर वेन्डिंग जोन बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें बक्शी बांध, नैनी पुराने पुल के पास का इलाका, माधोपुर सब्जी मण्डी, जी0टी0 जवाहर चौराहा तथा कानपुर रोड सम्मिलित हैं। वेन्डिंग जोन के अन्तर्गत शेड्स, पिलर, लाइटिंग, फसाद, पार्किंग स्थल तथा ट्रैफिक जंक्शन का विकास कराया जाना प्रस्तावित है। शहर के दो मुख्य चौराहों पर महर्षि वाल्मीकि एवं ब्रम्हा जी की मूर्ति का भी प्रस्ताव रखा गया है। बोट क्लब के पास वाटर लेजर शो प्रारम्भ करने तथा आस-पास के इलाके में वेडिंग जोन, पार्किंग, चिल्ड्रेन पार्क एवं सेल्फी प्वाइंट बनाने आदि पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।