प्रयागराज ब्यूरो । आतंकी संगठन आइएसआइएस के मेम्बर रिजवान के प्रयागराज कनेक्शन का क्लू मिलने के बाद जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। रिजवान के साथी हसन से नैनी में दिल्ली की स्पेशल सेल और एटीएस ने पूछताछ की है। उसे नोटिस देकर दिल्ली बुलाया गया है। मामला संदिग्ध होने के बाद अब एजेंसियों ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। ऐसे में चर्चा है कि जांच एजेंसियां एक बार फिर शहर आ सकती हैं।
आतंकवादी निरोधक दस्ते ने आइएसआइएस के मेम्बर रिजवान को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियों को पता चला कि रिजवान के कनेक्शन में प्रयागराज नैनी चकदोंदी का हसन भी है। हसन कई बार दिल्ली गया। इस दौरान वह रिजवान के साथ रहा। इसका पता चलने पर दिल्ली की स्पेशल सेल और एटीएस ने शनिवार को चकदोंदी में छापा मारकर हसन से पूछताछ की। करीब छह घंटे तक पूछताछ का दौर चला। हसन के मोबाइल से कई नंबर जांच एजेंसियों ने लिया है। अब उनकी तस्दीक की जा रही है। मामला संदिग्ध पाया गया है। जिस पर हसन को नोटिस देकर दिल्ली पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

लोकल एजेंसियां सक्रिय हुईं
मामले में अब लोकल इंटेलीजेंस एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। बताया जा रहा है कि चकदोंदी में छापा मारे जाने के बाद लोकल एजेंसियों को एलर्ट किया गया है। जिससे अब इनपुट के लिए लोकल एजेंसियां अपने स्तर से जांच में लगी हैं।