प्रयागराज ब्यूरो । वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव, विश्वकर्मा महाराज का पूजन, शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम रविवार को मेडिकल कॉलेज के सभागार में संपन्न हुआ। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 151 शिक्षक / शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, अंग वस्त्रम एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। शिक्षा उन्नयन गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल थे। विशिष्ट अतिथि फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल, पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री नरेन्द्र कुमार सिंह गौर, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन बाजपेई, फूलपुर विधायक प्रवीन पटेल, कोराव विधायक राजमणि कोल,विधायक करछना पियूष रंजन निषाद, विधायक बारा वाचस्पति, पूर्व सांसद फूलपुर नागेंद्र सिंह, राज्य महिला आयोग की सदस्य अनिता सचान, प्रयागराज के मेयर उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी और पूर्व विधायक करछना दीपक पटेल ने शिक्षको को सम्मानित किया। सर्व प्रथम सरस्वती पूजा और विश्व कर्मा पूजा के पश्चात बच्चों ने सरस्वती वंदना किया। प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पर पीएम मोदी को हृदय से हार्दिक शुभ कामनाएं प्रदान किया गया। विश्वकर्मा महाराज की प्रतिमा का पूजन के उपरांत बच्चो ने वृक्ष लगाओ, वृक्ष बचाओ,मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मेरी माटी मेरा देश के तहत सभी उपस्थित साथियों ने कलश में एक मु_ी मिट्टी डाल कर देश के प्रति हृदय से सम्मान प्रकट किया। वैचारिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में एक मात्र ऐसा शैक्षिक संगठन है जो लगातार पांच वर्षो से शैक्षिक गतिविधियों के साथ साथ नवाचार,सामाजिक कार्य सेवा भाव से कर रहा है। मुख्य अतिथि प्रदेश ने वैचारिक शिक्षक संघ की भूरी - भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि मात्र पांच साल के संगठन ने कई ऐतिहासिक लोक परोपकारी कार्य किया है जिसके कारण आज पूरे प्रदेश में जनप्रिय होता जा रहा है।