प्रयागराज ब्यूरो । राहुल उठ जाओ, तेरी मां बहुत रोई है। अब वह तुम्हें कभी कुछ नहीं कहेगी। ऐसा तुमने क्यों कर लिया.मां ने डांट दिया तो तुम यूं रूठ जाओगे। राहुल के पापा ये बात कहते रहे, मगर राहुल अब कहां सुनने वाला था। राहुल ने शनिवार रात फांसी लगा ली। रविवार सुबह पता चला तो मां बाप पर वज्रपात हो गया। मगर अब राहुल कहां लौटकर आने वाला था। वहीं, एक अन्य घटना में धूमनगंज एरिया में एक राजगीर ने फांसी लगा ली। इस मामले में पुलिस को कारण घरेलू कलह का पता चला है।

देर से लौटा तो मां ने डांटा
खुल्दाबाद करबला का रहने वाला राहुल कुमार (24) बैंक एजेंट था। राहुल के पिता पंजाब नेशनल बैंक में काम करते हैं। राहुल रोज की तरह शनिवार रात को देर से घर लौटकर आया। इस पर उसे मां ने फटकार लगा दी। दोनों में जोरदार बहस हो गई। राहुल गुस्से में आकर अपने कमरे में चला गया। सुबह देर तक वह नहीं उठा। जिस पर पिता ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखा तो अंदर कमरे में राहुल फांसी के फंदे पर लटक रहा था। सूचना पाकर खुल्दाबाद पुलिस पहुंच गई। पता चला कि घरेलू कलह में राहुल ने फांसी लगाई है।

राजगीर ने लगा ली फांसी
धूमनगंज के कंधई पुर का रहने वाला बबलू राजगीर था। शनिवार रात को बबलू अपने कमरे में था। काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो बहन ने उसे खाना खाने के लिए आवाज लगाई। बबलू ने कोई जवाब नहीं दिया। बहन कमरे का दरवाजा खटखटाने लगी। अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो उसने खिड़की से झांककर देखा। अंदर कमरे में बबलू फांसी के फंदे पर झूल रहा था। यह देख बहन रोने चिल्लाने लगी। पुलिस के मुताबिक घरवालों ने बताया कि घरेलू कलह की वजह से बबलू ने फांसी लगाई है।