प्रयागराज (ब्यूरो)राज्यकर की ओर से कर चोरी रोकने व जीएसटी पंजीयन बढ़ाने को लेकर प्रदेश स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 प्रदीप कुमार व एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2 एसआईबी हरीराम चौरसिया के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए पहले से रेकी की गई थी। ज्वाइंट कमिश्नर मोनू त्रिपाठी ने बताया कि एसआईबी की विभिन्न टीमों ने प्रयागराज में सात, प्रतापगढ़ में 13, फतेहपुर में 19 व कौशांबी में नौ स्थानों पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

यहां पहुंची एसआईबी की टीम

जानकारी के मुताबिक एसआईबी की टीमों ने प्रयागराज में मऊआइमा के आसपास, कौशांबी में अजुहा, मूरतगंज, ख्वाजा करक, फतेहपुर में जहानाबाद, शादीपुर, प्रतापगढ़ में चौक, मानधाता और विश्वनाथगंज में छापेमारी की। इस दौरान इलाकों में भगदड़ा का माहौल रहा। आसपास की दुकानों को बंद कर व्यापारी चले गए। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जिनका नाम सूची में है उन्ही के यहां छापेमारी की जा रही है।

पहले भेजे जाते हैं लोग

जिन दुकानों पर छापेमारी हो रही है वहां पर पहले रेकी की जाती है। लोगों को भेजा जाता है और वहां के क्रियाकलापों की जानकारी ली जाती है। पता किया जाता है कि उसका जीएसटी पंजीयन है या नही। वह बिल पक्का दे रहा है या कच्चा। उसने माल जीएसटी के तहत लिया है या ब्लैक में परचेजिंग की है। इन बिंदुओ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाती है।