बंद रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया रेलकर्मी

<बंद रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया रेलकर्मी

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: नैनी रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद लाइन पार करने का प्रयास कर रहा रेल कर्मचारी बाल-बाल बच गया। उसकी बाइक कामायनी एक्सप्रेस के इंजन में फंस गई, जिससे एक घंटे (साढ़े तीन से साढ़े चार बजे तक) तक ट्रेन क्रासिंग पर रुकी रही। हादसे में घायल कर्मचारी को रेल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

मुंबई से वाराणसी जाने वाली क्क्07क् कामायनी एक्सप्रेस रविवार को दिन में करीब साढ़े तीन बजे नैनी रेलवे फाटक से गुजरनी थी। फाटक बंद था और लोग उसके खुलने का प्रयास कर रहे थे। तभी रेल कर्मचारी विजय कुमार बाइक से पहुंचा और फाटक के नीचे से बाइक निकालने के बाद लाइन पार करने लगा। तभी ट्रेन आ गई, चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। ट्रेन के धक्के से विजय दूर उछल गए और बाइक इंजन में फंसकर घिसटती चली गई। आरपीएफ जवानों ने तत्काल विजय को रेल अस्पताल पहुंचाया।