प्रयागराज ब्यूरो । रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक फ्रेट यातायात परिवहन प्रदीप कुमार ओझा ने कहा है कि स्थानीय स्तर पर व्यापार को बढ़ाने के लिए नए गुड्स शेड बनाए जाएं। कार्यकारी निदेशक ने न्यू मनौरी, न्यू दाउदखाना और न्यू ऊंचडीह में गुड्स शेड बनाने के लिए कहा। इसके साथ ही सीमेंट यातायात बढ़ाने के लिए कार्यकारी निदेशक ने सीमेंट ग्राइंडिंग इकाइयों के यूनिट प्रमुखों से मुलाकात की। कार्यकारी निदेशक ने यूनिट प्रमुखों से सीa ओझा ने टावर वैगन से न्यू करछना जंक्शन से न्यू मनौरी तक फुटप्लेट निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यकारी निदेशक ने स्टेशन स्टॉफ से समस्याएं पूछी। उन्होंने न्यू करछना के स्टेशन यार्ड का निरीक्षण किया। डेडीकेटेड फ्रेट कारीडोर में तकनीकी प्रगति और उन्नत इंजीनियरिंग उपकरण की जानकारी ली। कार्यकारी निदेशक ने ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने हॉट एक्सल बॉक्स डिटेक्टर, रोलिंग स्टॉक एक्सल बॉक्स डिटेक्टर, रोलिंग स्टॉक की ऑन लाइन मानिटरिंग, मशीन विजन इंस्पेक्शन सिस्टम को देखा। उन्होंने इसकी कार्यप्रणाली को सुरिक्षत ट्रेन परिचालन में अधिकतम योगदान के लिए सराहा। कार्यकारी निदेशक ने बिजली घरों को डीएफसी से जोडऩे के काम में तेजी लाने के लिए कहा। कार्यकारी निदेशक ने सीमेंट ग्राइंडिंग इकाइयों के यूनिट हेडों से भेंट की। यूनिट हेडों से अतिरिक्त सीमेंट यातायात को बढ़ाने पर चर्चा की। बैठक में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्रीकृष्ण शुक्ला, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक गुड््स संजीव व्यास, मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट, मेसर्स जेपी एसोशिएट सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट, मेसर्स वंडर सीमेंट लिमिटेड के यूनिट प्रमुखों के अलावा तमाम अफसर मौजूद रहे।