Reservation था, लेकिन तत्काल नहीं था

रेलवे के सीनियर ऑफिसर्स ने बताया कि प्रयाग से चलने वाली प्रयाग-लखनऊ पैसेंजर में स्लीपर क्लास की फैसेलिटी है, लेकिन इसमें तत्काल कोटा नहीं है। ऑफिसर्स ने बताया कि इस नियम के लागू होने के बाद इस ट्रेन के स्लीपर क्लास में भी तत्काल कोटा लागू कर दिया जाएगा। ऑफिसर्स ने बताया कई और ट्रेनें भी हैं जिनमें तत्काल कोटा की इस फैसेलिटी को लागू किया जाएगा। इसमें एक बात यह है कि इन ट्रेनों के स्लीपर में 60 प्रतिशत तक सीटों का रिजर्वेशन हुआ हो। जोनल रेलवे द्वारा इसकी गणना की जाएगी।

राहत भी, लेकिन टेंशन भी

तत्काल सहित अन्य कोटे में करीब 30 प्रतिशत सीटें कम हो जाती हैं। ऐसे में रिजर्वेशन के लिए आपको तत्काल चार्ज भी देना होगा। रेलवे द्वारा प्रजेंट में कई पैसेंजर-एक्सपे्रस ट्रेनों में स्लीपर का रिजर्वेशन किया जा रहा है। लेकिन पॉपुलर न होने के चलते इसमें तत्काल का कोटा नहीं दिया जाता है। रेलवे द्वारा कुछ ही पैसेंजर ट्रेनों में स्लीपर कोच लगाया जाता है। जानकार बताते हैं कि इस तरह से रेलवे की इनकम में भी काफी ग्रोथ होने की उम्मीद है। फिलहाल, हो सकता है कि तत्काल का खेल इन पैसेंजर ट्रेनों में भी स्टार्ट हो जाए।