प्रयागराज ब्यूरो । रविवार को रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बड़ा हादसा बच गया। एक यात्री चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच खाली जगह में गिर गया। आननफानन में पास में मौजूद दारोगा ने यात्री को खींच लिया। यात्री की जान बच गई। ट्रेन चली गई। यात्री को दूसरी ट्रेन से रवाना किया गया। जंक्शन पर घटना देखने वालों ने दांतों तले उंगली दबा ली। जंक्शन पर दारोगा की तेजी की चर्चा होती रही। यात्री ने जान बचाने के लिए दारोगा को धन्यवाद कहा।

रविवार को दिन में 11 बजकर 18 मिनट पर बीकानेर एक्सप्रेस जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। ट्रेन गुवाहाटी से बीकानेर जा रही थी। ट्रेन में जयपुर रामनगर कालोनी के रहने वाले सज्जन सिंह कोच संख्या बी वन की सीट नंबर 63 पर यात्रा कर रहे थे। ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी। सज्जन सिंह खाना लेने के लिए ट्रेन से उतर गए। वह खाना ले रहे थे तभी ट्रेन रवाना हो गई। सज्जन सिंह तेजी से ट्रेन की तरफ बढ़े। वह इंट्री गेट पर छड़ पकड़कर ट्रेन पर चढऩे लगे तभी उनका हाथ फिसल गया। सज्जन सिंह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गैप में गिरने लगे। तभी वहां पर मौजूद आरपीएफ के दारोगा संजय कुमार रावत की नजर सज्जन सिंह पर पड़ गई। आननफानन में तेजी दिखाते हुए दारोगा संजय ने सज्जन सिंह को पकड़ लिया। सज्जन सिंह को बाहर की तरफ खींच लिया। यह देख आसपास मौजूद लोग भी आ गए। ट्रेन चली गई। सज्जन सिंह को दारोगा लेकर आरपीएफ थाने पहुंचे। घटना से यात्री सज्जन सिंह सकते में आ गए। कुछ देर थाने में बैठने के बाद यात्री सज्जन सिंह को आराम मिला। इसके बाद वह दूसरी ट्रेन से रवाना हुए।

प्लेटफार्म नंबर एक पर बीकानेर एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे यात्री सज्जन सिंह खाना लेने के लिए ट्रेन से उतरे थे। ट्रेन पर चढऩे के दौरान यात्री का हाथ फिसल गया। दारोगा संजय रावत ने तेजी दिखाते हुए यात्री की जान बचाई है।

शिवकुमार सिंह, इंस्पेक्टर आरपीएफ