प्रयागराज ब्यूरो ।प्रयागराज। रेलवे जुर्माना वसूल कर मालामाल हो गया। बीते वित्तीय वर्ष में रेलवे ने केवल जुर्माना वसूल कर करीब 82 करोड़ रुपये कमाया है। ये जुर्माना चेकिंग अभियान से वसूला गया है। रेलवे ने बिना टिकट, अनियमित टिकट, अनबुक लगेज और गंदगी फैलाने वालों को चेकिंग अभियान में पकड़ा था। पकड़े गए लोगों ने 82 करोड़ रुपये की वसूली की गई। जुर्माना की रकम देखते हुए रेलवे अफसरों ने चालू वित्तीय वर्ष में ज्यादा चेकिंग अभियान चलाने का प्लान बनाया है।

रेलवे जहां एक ओर यात्री सुविधाएं बढ़ा रहा है। वहीं, अपनी इनकम बढ़ाने के लिए भी प्रयास कर रहा है। एक दौर हुआ करता था जब रेलवे के टीटी ही सर्वेसर्वा हुआ करते थे, मगर बदलते माहौल में राजस्व बढ़ाने के लिए रेलवे ने चेकिंग अभियान को प्रमुखता दी है। जिसका नतीजा सामने है। रेलवे जुर्माना लगाकर अपनी कमाई बढ़ा रहा है। बीते वित्तीय वर्ष में रेलवे के प्रयागराज मंडल में महीने में चार से पांच बार चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान में बिना टिकट, अनियमित टिकट, अनबुक्ड लगेज और गंदगी फैलाने वालों को टारगेट किया गया।

6 लाख बेटिकट यात्रियों से वसूले पचास करोड़

6 लाख अनियमित टिकट लेकर चलने वाले यात्रियों से वसूले 31 करोड़

7 हजार अनबुक्ड लगेज वाले यात्रियों से वसूले 11 लाख रुपये

16 हजार यात्रियों से गंदगी फैलाने पर वसूले 18 लाख

यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे अपने संसाधन बढ़ा रहा है। ऐसे में रेल यात्रियों की जिम्मेदारी बनती है कि वह सही टिकट पर यात्रा करें। ताकि रेलवे की इनकम प्रभावित न हो। इस वित्तीय वर्ष चेकिंग अभियान की संख्या बढ़ाई जाएगी।

हिमांशु बडोनी, प्रबंधक प्रयागराज मंडल