प्रयागराज ब्यूरो उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने 'मेरा टिकट मेरा ईमानÓ अभियान शुरू किया है। मंगलवार को रेलवे जंक्शन पर अभियान चलाकर यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल एप्लीकेशन से टिकट लेने के लिए प्रेरित किया गया।

यात्रियों को बताया गया कि इस मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके यात्री स्टेशन के बीस किलोमीटर के दायरे में आसानी से अनारक्षित टिकट और प्लेटफार्म टिकट ले सकते हैं। वॉलेट के माध्यम से टिकट पर तीन प्रतिशत का बोनस भी मिलता है। इस सुविधा से यात्री टिकट विंडो पर अनावश्यक भीड़ से बच सकते हैं।

रेलवे अफसरों ने इस अभियान का मकसद डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना है।

अभियान में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिभूषण और हिमांशु शुक्ला के मागदर्शन में चलाया गया।

रेलवे स्टेशनों पर लगेगा एटीएम

अब आप यात्रा के दौरान स्टेशन पर भी रुपये निकाल सकेंगे। इसके लिए एक प्राइवेट कंपनी स्टेशनों पर एटीएम लगाएगी। प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज छिवकी स्टेशन, इटावा स्टेशन, मानिकपुर स्टेशन, फतेहपुर स्टेशन, दादरी स्टेशन पर एटीएम लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्टेशन पर लगे एटीएम से यात्री एक दिन में अधिकतम पच्चीस हजार रुपये निकाल सकेंगे।