प्रयागराज (ब्‍यूरो)। हम सफर क्लोन एक्सप्रेस में आग की घटना से रेलवे को तगड़ा झटका लगा है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में आने वाले इटावा स्टेशन के पास ट्रेन में आग से हुए हादसे में रेलवे को पांच करोड़ का नुकसान हुआ है। सरायभूपत स्टेशन के पास आग की घटना से हमसफर क्लोन एक्सप्रेस के तीन डिब्बे जल गए थे। जिससे नुकसान का आकलन करीब पांच करोड़ रुपये किया गया है। घटना को देखते हुए आरपीएफ टीम रोज जंक्शन पर ट्रेनों की जांच पड़ताल कर रही है।
इटावा के पहले सरायभूपत स्टेशन पर हम सफर क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन के दो स्लीपर और एक एसएलआर कोच आग से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। इसके बाद से रेलवे ने ट्रेनों को आग की घटना से बचाव के लिए सख्त चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। आरपीएफ के आईजी एएन सिन्हा और वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित ने घटना को बेहद गंभीरता से लिया है। जिसका नतीजा है कि अब प्रतिदिन आरपीएफ की टीम सुबह से लेकर रात तक प्रयागराज जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों की गहन चेकिंग कर रही है। शनिवार को आरपीएफ टीम ने खोजी कुत्ते के साथ पार्सल आफिस, प्रतीक्षालय, आरएमएस कार्यालय, पार्किंग एरिया, ट्रेनों की पैंट्री कार, यार्ड में खड़ी ट्रेनों की जांच की।

यात्रियों को किया गया सतर्क
प्रयागराज जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों पर यात्रियों को लाउड हेलर से सूचना देकर सतर्क किया गया। यात्रियों को बताया गया कि यात्रा के दौरान अगर उन्हें अपने कोच में किसी यात्री के पास ज्वलनशील पदार्थ जानकारी में आता है तो उसकी सूचना ट्रेन पर चलने वाले आरपीएफ या जीआरपी के जवानों को दें।

इटावा के पास हमसफर क्लोन एक्सप्रेस में आग की घटना से रेलवे को पांच करोड़ का नुकसान हुआ है। हालांकि ये अभी प्रारंभिक आकलन है। घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित है। जल्द ही रिपोर्ट मिलने पर पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिल सकेगी। यात्रियों से अपील है कि वह अपने साथ ट्रेन में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ लेकर न चलें।
- हिमांशु बडोनी, प्रबंधक, प्रयागराज मंडल

छठ पर्व को देखते हुए ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ है। जिसकी वजह से सतर्कता के नजरिए से प्रयागराज जंक्शन से गुजरने वाली हर ट्रेन को चेक किया जा रहा है। यात्रियों को भी सतर्क किया जा रहा है।
शिवकुमार, इंस्पेक्टर आरपीएफ

15 नवंबर को हमसफर क्लोन एक्सप्रेस में हुआ हादसा।
4 कोच आग की घटना में हुए प्रभावित।
3 कोच बुरी तरह से हो गए क्षतिग्रस्त
5 करोड़ रुपये के नुकसान का है आकलन।