प्रयागराज ब्यूरो । भक्तजनों ने श्रद्धापूर्वक श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेका। गुरुवार को श्रीअखंड पाठ साहिब की समाप्ति हुई और इसके बाद कीर्तन दरबार हुआ। इस मौके पर कथा कीर्तन, व्याख्यान, कविताएं, अरदास व लंगर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाई रंजीत सिंह जी खालसा हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब दिल्ली वाले, प्रचारक ज्ञनाी तिरलोक सिंह यूके वाले व भाई अमरजीत सिंह जी हजूरी रागी जत्था श्री गुरुसिंह सभा वाले ने संगतों को गुरुबाणी श्रवण कराया। सभा की अध्यक्षा सरदारनी गोविंद कौर जी ने नगर वासियों व संगम को श्रीगुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव की बधाई देकर उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। कार्यक्रम में श्रीगुरु सिंह सभा, गुरु गोविंद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट व गुरु तेग बहादुर खालसा गल्र्स इंंटर कॉलेज की संपूर्ण कमेटी ने सहयोग दिया., कार्यक्रम का संचालन श्रीगुरु सिंह सभा के उपाध्यक्ष सरदार प्रीतम सिंह ने किया।