प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एडवोकेट्स एसोसिएशन के सभागार में बुधवार को मुख्य न्यायाधीश के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया व उनके द्वारा एसोसिएशन की नवीनीकृत ई लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया। समारोह में मुख्य न्यायाधीश के अलावा सीनियर जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता, जस्टिस सौमित्र दयाल सिंह, जस्टिस विकास बुधवार व जस्टिस अरुण कुमार सिंह देशवाल उपस्थित रहे। अतिथियों का सम्मान एसोसिएशन के द्वारा अंग वस्त्रम व स्मृति चिंह भेटकर किया गया। मुख्य न्यायाधीश ने अधिवक्ता शिशिर प्रकाश को वरिष्ठ अधिवक्ता स्व। पीपी श्रीवास्तव की स्मृति में स्थापित एवं नवीनीकृत ई लाइब्रेरी के लिए सम्मानित व प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश ने अपने विचार रखकर लखनऊ पीठ में कार्यरत अधिवक्ताओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यहां के अधिवक्ता अन्य प्रदेशों के अधिवक्ताओं की तुलना में सुयोग्य, अनुशासित व विनम्र हैं। उन्होंने हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से अधिवक्ताओं को संपूर्ण सहयोग और सुविधाओं को हमेशा उपलब्ध कराने का वचन दिया। कार्यकम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप कुमार द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के महासचिव देशरतन चौधरी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एल्डर कमेटी के नवीन सिन्हा, वजाहत हुसैन खान, धरमपाल सिंह, भगवती प्रसाद सिंह, गजेंद्र प्रताप, शंभू चोपड़ा के अलावा सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।