क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेला में चारों प्रांत के स्टूडेंट्स हुए शामिल

सांइस से जुड़े प्रश्नों में स्टूडेंट्स ने दिए तर्क और तथ्य परक उत्तर

ALLAHABAD: विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश से संचालित विद्यालयों के चारों प्रांत काशी, गोरक्ष, कानपुर एवं अवध के क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेला का दूसरा दिन सोमवार स्टूडेंट्स के लिए बेहद खास रहा। स्टूडेंट्स के लिए बौद्धिक प्रतियोगिताएं हुई। सांस्कृतिक प्रश्नमंच के तरूण वर्ग में स्टूडेंट्स ने अपनी मेधा का शानदार प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल के मेंबर्स ने भी स्टूडेंट्स के ज्ञान और सोच की जमकर तारीफ की।

प्रतियोगिता में रही कांटे की टक्कर

क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेले में अवध प्रांत नगरीय ने काशी प्रांत नगरीय को कांटे की टक्कर देते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। विज्ञान प्रश्नमंच किशोर वर्ग में गोरक्ष प्रांत को प्रथम, वैदिक गणित प्रश्नमंच में काशी प्रांत प्रथम, वैदिक गणित प्रश्नमंच शिशु वर्ग में कानपुर प्रथम, विज्ञान प्रयोग बाल वर्ग में काशी प्रांत को प्रथम और गणित प्रयोग बाल वर्ग एवं वैदिक गणित प्रयोग शिशु वर्ग में कानपुर को प्रथम पुरस्कार मिला। मेला के दौरान घरेलू जल के पुन‌र्प्रयोग पर सरल मशीन पर आधारित प्रदर्शन, संतुलित आहार, स्वच्छ परिवेश निर्माण में हमारी भूमिका, बाल वर्ग में जल प्रदूषण नियंत्रण, फसल उत्पादन एवं प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, प्रकाश परावर्तन के लाभ एवं हानि समेत अन्य विषयों पर आधारित मॉडल का प्रदर्शन किया गया। निर्णायक मंडल में इंजीनियर वीरेन्द्र सिंह, रावेन्द्र सिंह, श्याम बहादुर, दीपक सिंह, डॉ। अजीत तिवारी, उमाकांत त्रिपाठी इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू, उपाध्यक्ष पूर्वी उत्तर प्रदेश डॉ। रघुराज सिंह, चारों प्रांतों के प्रदेश निरीक्षक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।