Colleges में भी है यही स्थिति

ये स्थिति यूनिवर्सिटी में ही नहीं बल्कि कॉलेजों में भी हैदरअसल यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने सेशन की शुरुआत में हर साल की तरह गेस्ट फैकल्टी अप्वाइंटमेंट पर रोक लगा दियायूनिवर्सिटी ऑफिसर्स का कहना था कि यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड टीचर और अन्य दूसरी यूनिवर्सिटी के इच्छुक रेगुलर व रिटायर्ड दोनों तरह के टीचर्स को बतौर विजिटिंग फैकल्टी क्लास एलॉट की जाएलेकिन जब बात नहीं बनी तो मजबूरन यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को यूनिवर्सिटी व कॉलेज के रेगुलर टीचर्स को गेस्ट फैकल्टी की क्लास एलॉट करने का फरमान जारी करना पड़ा.

 शुरू हो गया विरोध

हालांकि यूनिवर्सिटी का ये डिसीजन पूरी तरह से लागू हो पाता इससे पहले ही विरोध शुरू हो गयाऑल इंडिया पीएचडी होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉरमेश यादव सहित अन्य मेंबर्स ने विरोध करना शुरू कर दिया हैउनका कहना है कि यूनिवर्सिटी के इस डिसीजन से बेरोजगार पीएचडीधारकों का हक तो छीना ही जा रहा है, साथ ही स्टूडेंट्स के साथ भी अन्याय होगाडिपार्टमेंट टीचर्स पर खुद के रेगुलर क्लास के साथ अन्य क्लास का लोड पढ़ाई की क्वालिटी का प्रभावित करेगाइस आर्डर का वापस लेने की डिमांड करते हुए एसोसिएशन मेंबर्स ने वीसी को ज्ञापन सौंपा है.