प्रयागराज (ब्यूरो)। एमएलएन मेडिकल कॉलेज के पीजी स्टूडेंट्स अपनी मांगों को लेकर 27 नवंबर से देशव्यापी हड़ताल पर हैं। उन्होंने ओपीडी और आईपीडी सेवाएं बंद कर रखी हैं। यहां पर वह अपनी सेवा नही दे रहे हैं। उधर, मंगलवार सुबह से यह अफवाह फैल रही थी कि मेडिकल कॉलेज में बुधवार से इमरजेंसी सेवा का भी जूनियर डॉक्टर्स बहिष्कार कर देंगे। इससे मरीजों के इलाज की स्थिति खराब हो सकती है। इस मामले में जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डॉ। मनीष का कहना है कि हमने बुधवार से इमरजेंसी सेवा के बहिष्कार का फैसला नही किया है। हम पहले की तरह इमरजेंसी में काम करते रहेंगे। अभी हम लोग सांकेतिक हड़ताल कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हमारी मांगों पर जल्द ही फैसला होगा। पीजी फस्र्ट ईयर की काउंसिलिंग श्ुारू होगी जिससे हम पर एक्स्ट्रा वर्क लोड कम हो जाएगा।