प्रयागराज ब्यूरो । मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में मंगलवार को आईजीआरएस, विकास प्राथमिकता कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मंडलायुक्त ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण एवं उसकी गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयसीमा में अनिवार्य रूप से किया जाये। मंडलायुक्त ने कहा कि आईजीआरएस से सम्बंधित शिकायतों का निर्धारित समयसीमा में निस्तारण हो, यह

मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता पर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को इसे गम्भीरता से लेने तथा निर्धारित समयसीमा के अंदर शिकातयों का निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है।

खराब फीडबैक पर जताई नाराजगी

समीक्षा में अधीक्षण अभियंता सिंचाई, संयुक्त उपायुक्त खाद्य एवं रसद विभाग, उपनिदेशक पंचायतीराज, अधीक्षण अभियंता जलनिगम से सम्बंधित शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता का फीडबैक खराब पाये जाने पर निस्तारण की गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया है कि अगली समीक्षा बैठक में यदि शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता का फीडबैक में सुधार नहीं पाया गया, तो सम्बंधित अधिकारियों के विरूद्ध एडवर्स की कार्रवाई की जायेगी। मंडलायुक्त

ने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी से सम्बंधित इकाईयों/निवेशकों से सम्बंधित आवेदनों को शीघ्रता से निस्तारण किए जाने के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने सभी जनपदों के सम्बंधित अधिकारियों को निवेशकों/उद्यमियों के साथ बातचीत करते रहने व उनकी समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता पर समाधान सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। पशु पालन विभाग की समीक्षा करते हुए छुट्टा घूमने वाले निराश्रित गोवंशों को गो-आश्रय स्थलों में अनिवार्य रूप से संरक्षित किए जाने का निर्देश दिया है।

कार्यदायी संस्थाओं को दिए निर्देश

मण्डलायुक्त ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए हर घर जल योजना के अन्तर्गत पाईप लाइन बिछाने, कनेक्शन दिए जाने, ओवर हेड टैंक के निर्माण, पम्प लगाने सम्बंधी कार्यों में तेजी लाये जाने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया है। उन्होंने कार्यदायी संस्था को कर्मियों की संख्या बढ़ाकर कार्य को शीघ्रता से पूरा कराये जाने के लिए कहा है। सख्त हिदायत देते हुए कहा कि पाइप लाइन बिछाते समय सड़कों/सम्पर्क मार्गों की खुदाई करने एवं उसमें पाइप लाइन बिछाने के बाद अनिवार्य रूप से सड़कों को पुन: उसी स्थिति में बनाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि कहीं से भी ऐसी शिकायत पायी गयी कि खुदाई करने के बाद सड़क को ठीक ढंग से नहीं बनाया गया है, तो सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मंडलायुक्त ने गड्ढ़ा मुक्ति अभियान के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य अभियंता पीडब्लूडी से कितनी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाना था, कितने सड़कें गड्ढमुक्त