प्रयागराज ब्यूरो । आसमान में छाए बादलों से पानी की एक भी बूंद प्यासी धरती पर नहीं गिरी पर रोड जल से लबालब हो गई। फ्लाई ओवर का निर्माण कराने वाली कंपनी के जरिए नगर निगम द्वारा बिछाई गई पाइप की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। यही वजह है कि मशीन से की जा रही खुदाई की चपेट में आने से पानी की पाइप टूट गई है। पाइप के टूट जाने से पूरी सड़क पर लबालब पानी भर गया है। ऐसी स्थिति में इस रोड से आने जाने वाले यात्री दिन भर समस्याओं से जूझते रहे।
पाइप ठीक करने में जूझते रहे अफसर
दरअसल इन दिनों शहर में आचार संहिता से पूर्व स्वीकृत व शुरू हुए काम युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। महाकुंभ 2025 की तैयारी को लेकर सड़कों और फ्लाई ओवर के निर्माण किए जा रहे हैं। हर्ष वर्धन चौराहे के पास भी फ्लाईओवर व रोड निर्माण के लिए इन दिनों खुदाई का काम चल रहा है। बृज कारर्पोरेशन के द्वारा फ्लाई ओवर बनाने के लिए खुदाई कराई जा रही है। मशीन से खुदाई करने वाले ऑपरेटर नगर निगम के जलकल विभाग द्वारा बिछाई गई वाटर व सीवर पाइप की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते शनिवार को हर्ष वर्धन चौराहे के पास पाइप टूट जाने से पानी सड़क पर लबालब भर गया। ऐसी स्थिति में यात्रियों को इस रोड से आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिशाषी अभियंता शिवम मिश्र ने कहा कि जोलन कार्यालय के जेई चंघभूषण द्वारा पाइप को ठीक कराया जा रहा है।