प्रयागराज ब्यूरो । साइबर शातिर लोगों को आनलाइन ठगी का शिकार बनाने के लिए सक्रिय है। थोड़ी सी भी चूक होने पर बैंक खाता खाली कर दे रहे हैं। पैसा वापस करने का झांसा, केवाईसी अपडेट, इनाम जीतने का लालच, बिजली कटने का झांसा, कोरियर के नाम पर, रुपये भेजने का लालच, ऐप डाउनलोड कराकर सहित अन्य नये-नये तरीकों से लोगों को अपनी जाल में फंसा कर बैंक खाती खाली कर रहे है। पीडि़त मुकदमा तो दर्ज करा दे रहे हैं लेकिन शातिर पुलिस की पकड़ से दूर ही रहते हैं। एक ऐसा ही मामला कैंट थाना क्षेत्र का है। शातिरों ने रीचार्ज के रुपये वापस करने का झांसा दिया और एप डाउनलोड कराकर खाते से 45 हजार रुपये की चपत लगा दी।

दस दिन में वापस आ जाएगा पैसा
कैंट के 111 पैदल वाहिनी निवासी सुनील शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह 719 रुपये का रिचार्ज किया तो खात से पैसा तो कट गया। लेकिन मोबाइल पर रीचार्ज नहीं हुआ। पीडि़त ने कस्टमर केयर से बात किया तो उन्होंने बताया कि आपका पैसा दस दिन के अंदर वापस हो जाएगा। लेकिन पैसा वापस नहीं हुआ। कुछ दिन बाद एक अज्ञात नंबर से फोन आया और उसने पीडित का नाम लेकर बोला कि पैसा वापस हो जायेगा। आप प्ले स्टोर पर जाकर एनीडेस्ट एप डाउनलोड करो और उसने एक मैसेज भेजकर फारवर्ड करने की बात कहीं ऐसा करने पर पहले 24999 रुपये कटने का मैसेज आया फिर बाद में 20 हजार रुपये और कट गये। ठगी का शिकार होने पर पीडित ने अज्ञात नंबर के आधार पर कैंट थाने में शाइबर ठगी का मुकदमा दर्ज करा दिया है।