प्रयागराज ब्यूरो । बड़ी स्टेशन व्यापार संघ एवं सालिगराम जायसवाल स्मारक समिति के तत्वावधान में शनिवार को पूर्व मंत्री स्व। सालिगराम जायसवाल की 116वीं जयंती मनाई गई। जंक्शन चौराहा स्थित लगी उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई। मेयर गणेश केसरवानी, अनिल कुमार अन्नू, लाल वीरेंद्र कुमार शर्मा, डा अतुल जायसवाल अमर वैश्य सामाजिक कार्यकर्ता, सतीश अग्रवाल प्रदीप जैसवार एडवोकेट, राजकुमार जायसवाल, पंकज जायसवाल, गिरी बाबा पूर्व पार्षद, डा हरीश जायसवाल, संदीप जायसवाल, तेजस, श्रेयस, विवान, दिव्यांश जायसवाल आदि लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।
प्रयाग होटल में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने देश की आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सर्वसमाज के लिए आजीवन लड़ाई लड़ते रहे। वक्ताओं ने सालिगराम के बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। महापौर ने आश्वासन दिया कि सालिगराम जायसवाल के मूर्ति प्रांगण का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। रघुनाथ द्विवेदी ने गोष्ठी का संचालन किया। मुकुल जायसवाल, पंकज जायसवाल, राजेश शर्मा, सत्या जायसवाल, रवि जायसवाल, हरीश बक्शी, अंकित जायसवाल, देवेंद्र प्रताप सिंह, अमर जायसवाल, आनंद यादव, राजकुमार जायसवाल, हिमालय सोनकर, प्रेमनाथ केसरवानी, सुनील जायसवाल, प्रबोध मानस ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अंत में डा अतुल जायसवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।