- तीन घंटा तक चला धरना-प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

ALLAHABAD:

नए यमुना पुल पर चक्का जाम करने के बाद मंगलवार को आक्रोशित सर्राफा कारोबारियों ने डीएम आवास के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डीएम से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और एक्साइज ड्यूटी वापस लिए जाने की मांग दोहराई।

डीएम आवास के बाहर बैठ गए

सर्राफा कारोबारी चौक स्थित गुड़मंडी में एकजुट हुए और वहां से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए प्रयाग सर्राफा मंडल के कोषाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी आवास के सामने नारेबाजी करते हुए सैकड़ों सर्राफा कारोबारी व कारीगर जमीन पर ही बैठ गए।

हो रहा है उत्पीड़न

करीब तीन बजे जिलाधिकारी ने व्यापारियों को बुलाया। अध्यक्ष कुलदीप सोनी, संजय वर्मा, प्रतीक चड्ढा, प्रशांत अग्रवाल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि एक्साइज ड्यूटी लगाने पर कारीगर, कामगार व छोटे स्वर्णकारों का उत्पीड़न होगा। इस मौके पर विष्णु अग्रवाल, विनय, रवींद्र वर्मा, राजू अग्रवाल, शिव वर्मा, शिवेंद्र सिंह, राकेश चड्ढा, राधे, दिनेश सिंह, काजी, विशाल आदि मौजूद थे।