प्रयागराज ब्यूरो । नाम काट जाने की धमकी से व्यथित होकर छात्र द्वारा सुसाइड किए जाने का लगा गंभीर आरोप
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: इंटर के छात्र 19 वर्षीय छात्र यथार्थ गुप्ता उर्फ ओम ने घर के अंदर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पूर्व वह छोटे भाई को समोसा लेने भेज दिया था। जबकि किसी काम से उसकी मां पड़ोस में चली गई थी। घर में वह अकेले था। समोसा लेकर छोटा भाई लौटा तो मंजर देखकर चीख पड़ा। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी व परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। बात मालूम चली तो पुलिस भी जा पहुंची। परिजनों के द्वारा एंग्लो बंगाली इंटर कालेज के टीचर पर गंभीर आरोप लगाया गया। कहा गया कि वह मां के सामने टीचर के द्वारा कई दिनों तक अनुपस्थित होने के कारण छात्र को नाम काटने की घुड़की दी गई थी। इसी से व्यथित होकर वह कॉलेज से लौटकर सुसाइड किया। छात्र के सुसाइड की खबर सुनते ही उधर से गुजर रहे कॉलेज के प्रधानाचार्य भी मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने प्रधानाचार्य की पिटाई कर दी। प्रधानाचार्य की पिटाई से हड़कंप मच गया। छात्र के परिजन हंगामा करने लगे। बचाने में जुटी पुलिस से भी लोगों धक्कामुक्की गई। पुलिस के द्वारा किसी तरह नाराज लोगों को शांत कराया गया। इसके बाद बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस के मुताबिक छात्र के परिजनों द्वारा कॉलेज के प्रधानाचार्य व क्लास टीचर के खिलाफ तहरीर दी गई है। घटना शहर के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र स्थित गड़ीवान टोला में शुक्रवार दोपहर की है। देर रात तक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही।

खुल्दाबाद गाड़ीवान टोला की है घटना
गाड़ीवान टोला निवासी त्रिलोकी गुप्ता के दो बेटों में ओम बड़ा था। उससे छोटी एक बहन व भाई है। बताते हैं कि ओम एंग्लो बंगाली इंटर कालेज में इंटर यानी कक्षा 12 का छात्र था। पिछले कई दिनों से वह कॉलेज में अनुपस्थित चल रहा था। यह बात शुक्रवार को उसके साथ जब मां फीस जमा करने पहुंची तो उसे मालूम चली। आरोप है कि क्लास टीचर के द्वारा मां के सामने कहा गया कि छात्र यानी ओम का नाम काट दिया गया है। इससे छात्र काफी व्यथित हो गया। व्यथित छात्र मां को स्कूल में छोड़कर अकेले घर वापस आ गया। ओम छोटे भाई सिद्धार्थ को दुकान पर समोसा लेने के लिए भेज दिया। बताते हैं कि उसकी बहन स्कूल गई हुई थी। घर में वह अकेले बचा तो फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। छोटा भाई दुकान से लौटा तो दरवाजा खुला हुआ था। वह देखा तो भाई ओम की बॉडी फांसी के फंदे पर लटक रही थी। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़ पड़े। कॉलेज से मां घर पहुंची तो मंजर देखकर चीख पड़ी। छात्र के परिजनों का आरोप है कि कक्षा अध्यापिका और प्रधानाचार्य ने कॉलेज में ओम और उसकी मां के साथ मिसविहैव किया गया। पड़ोसियों की सूचना पर थोड़ी देर बार उसका पिता भी घर पहुंच गया। छात्र के सुसाइड की खबर पाते ही खुल्दाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। आरोपित प्रधानाचार्य व टीचर से नाराज परिजन पुलिस को बॉडी पोस्टमार्टम हाउस नहीं भेजने दे रहे थे।
सांत्वना देने पहुंचे थे घर
लोगों की मानें तो इस बीच प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस बेटी के साथ घर जा रहे थे। कॉलेज में पढऩे वाले छात्र के सुसाइड की खबर सुने तो प्रधानाचार्य मौके पर पहुंच गए। जैसे ही प्रधानाचार्य मौके पर पहुंचे बेटी के सामने नाराज लोग उन पर हमला बोल दिए। प्रधानाचार्य को बचाने में जुटी पुलिस से भी लोगों द्वारा धक्कामुक्की की गई। किसी तरह पुलिस प्रधानाचार्य व उनकी बेटी को वहां भीड़ के बीच से बाहर निकाल कर थाने भेज दी। प्रधानाचार्य को थाने ले जाते देखकर कुछ लोग पीछा करने की कोशिश करने लगे। पुलिस के सख्त होने पर लोगों को वापस लौटना पड़ा। मामला किसी तरह शांत हुआ तो पुलिस छात्र की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। पुलिस के मुताबिक छात्र के पिता त्रिलोकी के द्वारा क्लास टीचर व प्रधानाचार्य के खिलाफ तहरीर दी गई है। देर रात तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। पुलिस का कहना है कि जांच बाद कार्रवाई की जाएगी।

प्रधानाचार्य बोले नहीं की गई बदसुलूकी
मामले में प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस ने कहा था कि छात्र यथार्थ उर्फ ओम इंटर की यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए लास्ट डेट तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। शुक्रवार को वह मां के साथ स्कूल आया था। उसे बताया गया कि समय पर पंजीकरण नहीं कराने से अब उसे बोर्ड से तिथि बढऩे का इंतजार करना पड़ेगा। वह कई महीने से स्कूल भी नहीं आया, इसलिए शिक्षिका ने नाम काटने की चेतावनी दी थी। कक्षा 11 में भी वह लगातार अनुपस्थित ही था। परिवार के रिक्वेस्ट पर छात्र को किसी तरह पास किया गया था। फटकारने या बदसलूकी करने जैसी कोई बात थी। बच्चा अचानक कैसे इतना तैश में आ गया? हम सब यह नहीं समझ पा रहे। यदि आरोप हैं तो पुलिस की जांच पर सच्चाई खुद सामने आ जाएगी।


छात्र के परिजनों द्वारा प्राधानाचार्य व क्लास टीचर पर मिसविहैब के आरोप लगाए गए हैं। पिता द्वारा तहरीर दी गई है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
अनुराग शर्मा, इंस्पेक्टर खुल्दाबाद