फर्जी ढंग से कार्यकारिणी बनाकर हुआ खेल, मामले में कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुई एफआईआर

allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: स्कूल के पैसों में हेरफेर कर पैसा हड़पने के मामले में गुरुवार को कौशांबी जिले के महमूदपुर मनौरी निवासी 27 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हुई है। रिपोर्ट कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई है। महमूदपुर के ही मनोज कुमार पुत्र भगवानदास की तहरीर पर जार्जटाउन थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

लाखों की हेराफेरी का मामला

जार्जटाउन थाना क्षेत्र में स्थित महर्षि दयानंद विद्यालय में हुए घपले को लेकर मनोज कुमार का आरोप है कि कुछ माह पूर्व स्कूल की फर्जी ढंग से दूसरी कार्यकारिणी बनाई गई। इसके बाद स्कूल का पैसा हड़प लिया गया है। प्रबंधक समेत कई पदाधिकारी गलत तरीके से लाखों रूपये गायब किए थे। पुलिस को शिकायत के बाद भी रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई तो पीडि़त ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अब कोर्ट के आदेश पर महमूदपुर मनौरी के जगदीश चंद्र, ओम प्रकाश, जय प्रकाश, रवि कुमार, प्रेम प्रकाश, वीरेंद्र कुमार, घनश्याम, मनोज, राजकुमार, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र, रामचंद्र, सावित्री देवी, सरला, सत्य प्रकाश, संध्या केसरवानी, अमित केसरवानी, हरिश्चंद्र, शिव प्रकाश, सुरेश चंद्र, रामसुमेर, रमेश चंद्र, विष्णु प्रकाश, राधेश्याम, विकास और आरती के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है। थानाध्यक्ष जार्जटाउन संतोष शर्मा ने बताया कि मामला धोखाधड़ी और पैसा गबन के मामले की विवेचना हो रही है।