प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- किडनी और न्यूरो के गंभीर मरीजों को भविष्य में बेहतर इलाज मिल सकता है। एमएलएन मेडिकल कॉलेज की ओर से इसके लिए डीएम नेफ्र ो व एमसीएच न्यूरो कोर्स चालू करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है। उम्मीद है कि जल्द ही इसकी परमिशन भी मिल जाएगी। इन दोनों कोर्स की चार चार सीटों को शुरू करने की तैयारी है। इसके बाद स्टूडेंट्स को इस कोर्स को करने के लिए दूसरे शहरों के कॉलेजों में भी नही जाना होगा।
प्रस्ताव पर मांग गई मंजूरी
मेडिकल कॉलेज में में जल्द ही डीएम (डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन) में नेफ्र ोलॉजी व एमसीएच (मास्टर ऑफ चिरुर्जिया सामान्य) में न्यूरोलॉजी की सुविधा छात्र-छात्राओं को मिलने वाली है। इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से एनएमसी (नेशनल मेडिकल कमीशन) को प्रस्ताव भेजा गया है। यह प्रस्ताव पूर्व प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिहं के समय में भेजा गया था। बता दें कि इन दोनो कोर्स की लंबे समय से मांग चल रही थी। इनके शुरू होने से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में एसआरएन अस्पताल का कद अधिक बड़ा हो जाएगा।
इन विभागों में होगी सीटों में बढ़ोतरी
वर्तमान में एमएलएन मेडिकल कॉलेज में डीएम में कॉर्डियोलॉजी व गैस्ट्रोलॉजी की सीटें एमएलएन मेडिकल कॉलेज में पहले से उपलब्ध हैं। वहीं अब इन चार-चार सीटों के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद छात्र-छात्राओं के लिए और भी बेहतर अध्ययन की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) में पीडियाट्रिक, गायनी, ऑर्थोपेडि व साइकेट्रीक में भी सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव भी एनएमसी को भेजा गया है। जिसमें पीडियाट्रिक में 10 से बढाकर 19, गायनी में 12 से बढाकर 23, ऑर्थोपेडिक में 11 से बढ़ाकर 19 व साइकेट्रिक में दो से बढ़ाकर छह सीट करने की मांग की गई है। इससे आने वाले समय में स्टूडेंट्स को काफी लाभ होगा और मरीजों को अधिक बेहतर इलाज मिलेगा।

महंगा इलाज कराने को मजबूर
तमाम विभागों में डीएम और एमसीएच का कोर्स नही होने से इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है। वह इलाज के लिए दूसरे शहरों के अस्पतालों में जाते हैं। क्योंकि वहां पर हाई क्वालिफाइड डॉक्टर्स मौजूद रहते हैं। बता दें कि नीट यूजी 2024 के तहत मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में दाखिले जुलाई महीने से शुरू होने की संभावना है। जिसके तहत एमबीबीएस व पीजी की सीट में प्रवेश दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बार कट आफ हाई रहेगा। क्योंकि नीट की परीक्षा में 67 विद्यार्थियों को 100 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। इनमें 14 लड़किया हैं। इन सभी को पहली रैंक मिली है। इसलिए सीट पाने के लिए स्टूडेंट्स को अधिक मेहनत करनी होगी।

पढ़ाई को अपग्रेड करने और मरीजों को अच्छा इलाज मुहैया कराने के लिए मेडिकल कॉलेज में डीएम, एमसीएच में नेफ्र ोलॉजी व न्यूरोलॉजी की चार-चार सीट का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा एमडी में भी सीट बढ़ाने की मांग की गई है। उम्मीद है कि जल्द ही इन प्रस्तावों को मंजूरी मिल जाएगी।
डॉ। वत्सला मिश्रा, प्रिंसिपल एमएलएन मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज