बस glamour, sports और politics

इफरवेसेंस के तीसरे दिन की शुरुआत कोलॉज इवेंट से हुईइसमें कुल 16 टीमों ने पार्टिसिपेट कियास्टूडेंट्स ने वैसी ही परफॉर्मेंस दी जैसी की इवेंट की थीम थीउन्होंने ग्लैमर, स्पोट्र्स और पॉलिटिक्स पर बेस्ड कोलॉज बनाकर जजेज का दिल जीत लियाटेक्नोक्रेट्स ने न्यूज पेपर और मैगजीन से निकाले गए स्क्रैप को इस अंदाज में सजाया कि वह देखते ही बन रहा थाइस काम्पिटिशन में आईआईआईटी के पीयूष ने फस्र्ट और शियाट्स के मेधा, तान्या और आशिम ने सेकंड प्राइज जीताइवेंट में बाबू बनारसी दास इंजीनियरिंग कॉलेज लखनऊ, एमिटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी सहित आधा दर्जन इंस्टीट्यूट्स ने पार्टिसिपेट किया

देखिए कंसंट्रेशन का कमाल

कोलॉज के बाद टेक्नोक्रेट्स ने टैटू पेंटिंग में अपने क्रिएटिव थॉट्स को सामने रखाटीमों ने अलग-अलग थीम चुनकर अपनी क्रिएटिविटी और कंसट्रेशन का लोहा मनवायास्टूडेंट्स ने चेहरे और बॉडी पर एक से बढ़कर एक टैटू बनाएइवेंट में कुल 12 टीमों ने पार्टिसिपेट कियाइनमें आईआईआईटी के अलावा दूसरे शहरों के इंजीनियरिंग कॉलेजों से आई टीमें शामिल रहींइवेंट की थीम कार्टून थी और स्टूडेंट्स के प्रयासों को जजेज ने भी जमकर सराहा

अरे तुम्हारा robot तो फेल हो गया

इंटरटेनमेंट के अलावा टेक्निकल इवेंट भी काफी जोरदार रहेइनमें रोबो रेस ने सबको खूब अट्रैक्ट कियाइवेंट में कुल 16 टीमों ने पार्टिसिपेट कियासभी को रोबोट बनाकर उसे अलग-अलग टास्क पर भेजना थाहालांकि, कुछ के रोबोट तो हर एंगल से लाजवाब रहे तो कुछ रोबोट मैदान में उतरने से पहले ही बोल गएमौके पर जजेज ने रोबोट के कमांड, टर्न और मूवमेंट को बारीकी से परखकर नंबर्स दिए

बोले तो 'बिंदास बोल

इंस्टीट्यूट के कैफेटेरिया के सामने ऑर्गनाइज हुए बिंदास बोल इवेंट ने सबका दिल जीताइसमें पार्टिसिपेंट्स को बिना रुके किसी भी टॉपिक पर बोलना थावहीं रोडीज 5.0 का चार्म लगातार तीसरे दिन भी कम नहीं हुआटफ कॉम्पिटिशन ने पार्टिसिपेंट्स के पसीने छुड़ा दिएबिजनेस क्विज में कुल 45 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें से आईआईआईटी के अक्षत जैन ओर प्रदीप चौरसिया ने बाजी मारीदेर रात शुरू हुए ड्रमेटिक्स का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोलाअलग-अलग कॉलेजेज की पांच टीमों ने अपनी परफॉर्मेंस से सामाजिक ताने-बाने पर जमकर चोट कीब्लड डोनेशन कैंप में लगातार दूसरे दिन 130 स्टूडेंट्स और इम्प्लाइज ने डोनेट किया

 Stage पर आग लगाएंगे दलेर मेहंदी

इफरवेसेंस के चौथे दिन का मेन अट्रैक्शन होगा सेलिब्रिटी नाइटइसमें फेमस बॉलीवुड सिंगर अपनी परफॉर्मेंस देने इंस्टीट्यूट आ रहे हैंउनके प्रोग्राम को लेकर इंस्टीट्यूट में गजब का उत्साह दिख रहा हैइसके अलावा रानेती प्रबंधन, डायरेक्ट कट, पेनाल्टी शूट आउट, रोडीज-5, अनप्लग्ड, गेमर्स, टै्रश टॉक, बिंदास बोल, टेक्नोफॉल्ट, आर्म रेस्लिंग, डीजे नाइट जैसे इवेंट भी ऑर्गनाइज होंगेसिल्वर स्क्रीन में हिंदी और इंग्लिश मूवीज का प्रदर्शन किया जाएगाफैशन शो में टेक्नोक्रेट्स बतौर मॉडल रैंप पर आग लगाएंगे

 दिन में रिहर्सल और रात में performance

वेडनसडे को मॉर्निंग से ही टेक्नोक्रेट्स देर शाम होने वाले सिंगिंग और डांसिंग इवेंट की तैयारी करते रहेउन्होंने सीसी-3 बिल्डिंग में जमकर ड्रम, गिटार और ग्रुप सिंगिंग की प्रैक्टिस कीइसका असर भी देखने को मिला और नाइट में जैसे ही इवेंट स्टार्ट हुआहजारों की संख्या में टेक्नोक्रेट्स झूम उठेएक से एक सांग्स पर टेक्नोक्रेट्स ने जबरदस्त डांसिंग परफॉर्मेंस दीवहीं सिंगिंग में फिल्मी से लेकर फोक सिंगिंग का भी जलवा देखने को मिला