प्रयागराज (ब्‍यूरो)। वंसत पंचमी का पावन पर्व, पवित्र संगम की रेती और माघ मेले की मनोरम छटा। इस सुनहरे अवसर को दो सफाई कर्मियों के परिवार ने यादगार बनाया। कौशांबी निवासी सूरज की भांजी शालिनी और धूमनगंज निवासी सफाई कर्मी जितेंद्र ने मेला क्षेत्र में अग्नि के सात फेरे लिए। यह वैवाहिक आयोजन काली बांध केे समीप त्रिवेणी अस्पताल में अस्थाई रूप से बने मां शारदा के मंदिर में हुआ। खास बात यह रही कि पूरा आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी डा। आशू पांडेय के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग ने किया।

अस्पताल के भीतर सजा मंडप
धूमनगंज में रहने वाले गोपाल का बेटा जितेंद्र माघ मेले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सफाई कर्मी है। जिस शालिनी से उसका विवाह हुआ उसकी मामी सुमन देवी को 2019 के कुंभ मेले में उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्मानित किया था। विवाह के दौरान मंडप सजाया गया। गाडिय़ों से बाराती माघ मेले में आए। वसंत पंचमी पर मेला क्षेत्र में गाडिय़ों का प्रवेश प्रतिबंधित था लेकिन इस बारात के लिए गाडिय़ों का प्रवेश कराया गया। लड़की का कन्यादान उसके मौसा मौसी राहुल व सन्नू देवी ने किया।

की गयी पुष्प वर्षा
वर-वधू ने सात फेरे लिए तो उन पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, अस्पताल कर्मियों ने पुष्पवर्षा की। इस दौरान डा। आशू पांडेय, मेला सबचार्ज डा। एके तिवारी, नोडल अधिकारी डा। रावेंद्र ङ्क्षसह, डा। संजय बरनवाल, त्रिवेणी अस्पताल के अधीक्षक डा। वरुण क्वात्रा, रवि श्रीवास्तव, अवधेश आदि उपस्थित रहे।