श्री कटरा रामलीला कमेटी की ओर से राम राज्याभिषेक का आयोजन

रामलीला के कलाकारों को आयोजन में किया गया सम्मानित

ALLAHABAD: श्री कटरा रामलीला कमेटी में चल रही रामलीला के समापन पर भगवान राम के राज्याभिषेक समारोह का आयोजन किया गया। कमेटी की ओर से हुए विशेष आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। आखिरी दिन वैदिक मंत्रों के बीच भगवान राम को राजगद्दी पर बैठाकर ऋषि मुनियों की उपस्थिति में राज मुकुट पहनाया गया। जनकनंदिनी माता सीता भी सिंहासन पर विराजमान रहीं। राम के तीनों भाई अगल-अलग खड़े रहे। हनुमान जी भगवान के चरणों के पास वंदना करते रहे। इससे पूर्व आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता जलज श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ। नरेन्द्र कुमार सिंह गौर, क्षेत्रीय विधायक अनुग्रह नारायण सिंह का कमेटी के अध्यक्ष गोपाल बाबू जायसवाल ने स्वागत किया। कमेटी की ओर से रामलीला के प्रति समर्पित पत्रकारिता के लिए आईनेक्स्ट के प्रकाश त्रिपाठी व दैनिक जागरण के शरद द्विवेदी को सम्मानित किया गया।

राम को मिले सबसे अधिक वोट

रामलीला के दौरान वोटिंग से फेवरेट कैरेक्टर का रोल प्ले करने वाले आर्टिस्ट का सलेक्शन करने का ऑप्शन पब्लिक को दिया गया था। सबसे अधिक वोट हासिल कर राम का रोल प्ले करने वाले सत्यम उपाध्याय विनर रहे। उन्हें कुल 2370 वोट मिले। डॉ। गौर ने सत्यम को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र के साथ अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया। दूसरे स्थान पर 1020 वोट हासिल कर सीता बने रूद्र को अनुग्रह नारायण सिंह ने सम्मानित किया। हनुमान की भूमिका अदा करने वाले कृष्णा मिश्रा को 970 वोट मिले। उन्हें जलज श्रीवास्तव ने सम्मानित किया। 850 वोट के साथ अभिषेक मिश्रा को शंकर लाल चौरसिया, रावण की भूमिका करने वाले अभिषेक राणा को पंचम पुरस्कार से मयंक अग्रवाल ने सम्मानित किया। इसके बाद भरत की भूमिका करने वाले कृष्णा यादव, मेघनाथ की भूमिका में जगदीश गोर को सातवां पुरस्कार मिला। रामलीला में नृत्य के लिए पूरी टीम को गोपाल बाबू जायसवाल व राकेश चौरसिया ने पुरस्कृत किया। अध्यक्षता कर रहे जलज श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।