काशी प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष की तहरीर पर सिविल लाइंस थाना में रिपोर्ट दर्ज

ALLAHABAD: नैनी स्थित शुआटस के प्रति कुलपति विनोद बी लाल समेत कई अन्य के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी गई है। एसएसपी आकाश कुलहरि के आदेश पर सीओ की जांच के बाद फर्जीवाड़ा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि प्रति कुलपति को इसी माह क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

काशी प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ। श्याम प्रकाश द्विवेदी का आरोप है कि शुआटस के प्रति कुलपति विनोद बी लाल, राजेश जोजफ, सचिव एल्वन मसीह, एम मैसी, डेविड व दिनेश भदौरिया अवैध तरीके से स्कूल, हॉस्टल, चर्च आदि पर कब्जा कर स्कूल चला रहे हैं। ये लोग छात्र-छात्राओं की फीस और सरकार से मिलने वाले अनुदान की राशि का गबन कर रहे हैं।

मामले की जांच की गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

शिव मंगल सिंह, इंस्पेक्टर, सिविल लाइंस