प्रयागराज ब्यूरो । लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से भारी संख्या में होमगार्डस स्वयंसेवकों का अंतरप्रान्तीय, जनपदीय, अंतर्राजनपदीय संचरण किया जाना है। पूर्वांचल परिक्षेत्र में प्रदेश के 8 मण्डल प्रयागराज, मीरजापुर, वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, अयोध्या मण्डल के 30 जनपदों से होमगार्डस स्वयंसेवकों को चुनाव ड्यूटी को लेकर शुक्रवार को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। डीआईजी होमगार्ड्स द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए सभी होमगार्डस स्वयंसेवकों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। होमगार्डस स्वयंसेवकों के टर्नआउट आदि के बारे में विस्तृत निर्देश दिये गये। निर्वाचन के दौरान होमगार्डस स्वयंसेवकों के आवासीय व्यवस्था स्थल पर जनरेटर, टैंकर, पीने के पानी, मेडिकल, विजली, चार्जर प्वाइंट, शौचालय आदि के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अवसर पर डयूटीरत होमगार्ड्स स्वयंसेवकों के बीमा एवं नामिनी फार्म आदि को अपडेट करने का भी निर्देश दिया गया। लोकसभा निर्वाचन के अवसर पर बीमार, मद्यपान करने वाले तथा अनुशासनहीन होमगार्डस स्वयंसेवकों को अंतरजनपदीय तथा अंतर्राज्यीय डयूटी पर न भेजने को कहा गया। निर्वाचन डयूटी में तैनात होने वाले होमगार्डस स्वंयंसेवकों को 40 प्रतिशत अग्रिम डयूटी भत्ता उनके खाते के माध्यम से भुगतान करने का भी निर्देश दिया गया। इस अवसर पर डीआईजी होमगार्डस सन्तोष कुमार, मण्डलीय कमाण्डेन्ट डीडी मौर्य, जिला कमाण्डेन्ट प्रयागराज अमित कुमार पाण्डेय, जिला कमाण्डेन्ट विनोद कुमार द्विवेदी, उपेन्द्र नाथ ओझा, सुनील कुमार यादव, इन्द्र नारायण पाण्डेय आदि एनआईसी के वीडियो कान्फ्र ंसिंग रूम में उपस्थित रहे।