- मऊमाइमा में शराब की दुकान में सेल्समैन की कर दी गई थी हत्या

<मऊमाइमा में शराब की दुकान में सेल्समैन की कर दी गई थी हत्या

HARISENGANJ(11 MARCH,JNN):

HARISENGANJ(11 MARCH,JNN): मऊआइमा के अल्लीपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन को लूटपाट करने के बाद चाकू से गला रेता गया था। शुक्रवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी मुंबई जेल में बंद हैं। पुलिस ने आरोपियों के खून से सने कपड़े व ब्0 हजार रुपये नकदी भी बरामद कर लिया है। मुंबई जेल में बंद आरोपियों में अली अहमद उर्फ मिस्टर तीन साल पहले मऊआइमा थाने की गाड़ी भी चलाता था। जबकि पकड़े गए दोनों आरोपी इंटर की परीक्षा छोड़कर वारदात में शामिल हुए थे।

सख्ती हुई तो उगला राज

ख्7-ख्8 फरवरी की रात मऊआइमा के अल्लीपुर गांव में अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन परमानंद शुक्ला (ख्भ्) पुत्र चंद्रभूषण की हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता चंद्रभूषण शुक्ला पुत्र राम खेलावन गांव वीर घुमाई सुर्की थाना राजापुर चित्रकूट ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। सीडीआर के आधार पर मऊआइमा एसओ विजय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को नीतीश उर्फ रवि पांडेय पुत्र ओमप्रकाश उर्फ पप्पू व दिवेश उर्फ शिवम पटेल पुत्र संगम लाल उर्फ टोनी ग्राम सुलतानपुर खास मऊआइमा को दबोच लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि अली अहमद उर्फ मिस्टर पुत्र मकबूल उर्फ सचऊ सुल्तानपुर खास तथा बैरहना किंगरिया के पूरा निवासी मो। जीशान फकीर पुत्र अयूब फकीर मुंबई के थाना मलाड़ निवासी राजेश तावड़े की जाइलो एमएच ब्7 सी 7ब्ब्ब् चोरी करके मऊआइमा लाया था।

लूट ले गए थे डेढ़ लाख

आरोपियों ने बताया कि मुंबई के मलाड़ निवासी राजेश तावड़े की गाड़ी अली अहमद उर्फ मिस्टर चलाता था। जिसने उसे चालक के रूप में रखवाया था जब वह पकड़ा गया तो अली अहमद उर्फ मिस्टर के पास फोन किया कि चोरी का वाहन व साथ में भ्0 हजार रुपये लेकर मुंबई चले आओ। एसओ ने बताया कि पैसों की जरूरत पड़ने पर अली अहमद उर्फ मिस्टर, जीशान फकीर, दिवेश उर्फ शिवम पटेल, नीतीश उर्फ रवि पांडेय ने चोरी के वाहन को रामलीला मैदान के पास खड़ी करके अल्लीपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में सो रहे सेल्समैन परमानंद को रात्रि साढ़े ग्यारह बजे जगाया। वहीं चारों ने जमकर शराब पी। उसके बाद परमानंद की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। दुकान से लगभग डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

भाग निकले थे मुंबई

रास्ते में ग्राम रायपुर डांडी गांव के पास हड्डी गोदाम में अपने-अपने कपड़े फेंकते हुए सभी मुंबई भाग निकले। जहां पर मो। जीशान फकीर व अली अहमद उर्फ मिस्टर वाहन समेत दबोच लिए गए। मऊआइमा पुलिस की गिरफ्त में आए शिवम पटेल व रवि पांडेय ने बताया कि वह अपना-अपना हिस्सा लेकर आदर्श नगर मुंबई में ही एक रिश्तेदार के यहां चले गए थे। आज आते ही धर लिए गए। दोनों के पास से लूट के ब्0 हजार रुपये पुलिस ने बरामद कर लिया है। शेष धनराशि को वह खर्च कर डाले।

छोड़ दी थी परीक्षा

तीन साल पहले मिस्टर मऊआइमा थाने की जीप चला चुका है। इसके कारण उसकी स्थानीय पुलिस में पकड़ भी थी, प्राइवेट रूप में वाहन चला चुके अहमद अली उर्फ मिस्टर थाने की जीप चलाना छोड़ने के बाद लूटपाट व हत्या जैसे अपराध करने लगा था। वहीं पुलिस के हत्थे चढ़े रवि पांडेय व शिवम पटेल इंटर की परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा छोड़कर दोनों ने वारदात को अंजाम देने के बाद मुंबई भाग निकले थे।