प्रयागराज (ब्‍यूरो) । दीपावली पर्व के मद्देनजर पूरे शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान पर्व के एक दिन पूर्व से एक दिन बाद तक चलेगा। ताकि शहर को पर्व के दिन स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके। इस शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम के अफसरों द्वारा पब्लिक से सहयोग की अपील की गई है। इसी के तहत शुक्रवार को नगर के बाई का बाग, कीडगंज, नई बस्ती क्षेत्र में स्पेशल फागिंग टीम की शुरुआत की गई।

स्पेशल फागिंग की हुई शुरुआत
स्पेशल फागिंग टीम में तीन बड़ी फागिंग मशीनें व छह साइकिल माउंटेड एवं पांच एंटी लार्वा स्प्रे मशीन शामिल गई हैं। नगर स्वास्थ्य अभियान के मुताबिक यह टीम रूटीन के तहत वार्डों में फागिंग और एंटी लार्वा स्प्रे का काम करेगी। बताया कि दीपावली पर्व पर स्वच्छता को लेकर प्लान तैयार किया गया है। शहर के सभी 100 वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। चूंकि दूसरे दिन पटाखों के कारण पूरे शहर में कागज बिखरे होंगे। इस लिए इस दिन भी सफाई का काम विशेष रूप से किया जाएगा। सभी जोनल अधिकारियों को इसके लिए नगर आयुक्त के जरिए निर्देश दिए गए हैं।