प्रयागराज ब्यूरो । एसआरएन अस्पताल में दिखाने आने वालों के लिए राहत भरी खबर है। यहां पर तीन नई सुविधाओं की शुरुआत की गई है, जिसका सीधा लाभ मरीजोंं को मिलेगा। सबसे अहम कि उन्हेें ओपीडी में रजिस्ट्रेशन के लिए घंटों लाइन में नहीं लगना होगा। इसके लिए पीएमएसएसवाई बिल्डिंग के प्रथम तल में नए रजिस्ट्रेशन काउंटर की शुरूआत हो गई है। इसके अलावा दो अन्य सुविधाओं का भी शुभारंभ हुआ है।

आईसीयू सहित सेमिनार हाल मिला

शनिवार को एसआरएन परिसर में स्थित पीएमएसएसवाई बिल्डिंग में मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह ने तीन अलग-अलग सुविधाओं का शुभारंभ किया। जिसमें प्रथम तल पर रजिस्ट्रेशन काउंटर, तृतीय तल में न्यूरो सर्जरी आईसीयू वार्ड व पांचवे तल पर सेमिनार हॉल शामिल है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जिन लोगों को सुपर स्पेशिलिटी की चिकित्सा सुविधा का लाभ लेना होता था, उन्हें भी घंटो एसआरएन के पुरानी बिल्डिंग में बने रजिस्ट्रेशन काउंटर में लाइन लगाना पड़ता था।

प्रतिदिन आते हैं एक हजार मरीज

बता दें कि पीएमएसएसवाई बिल्डिंग में प्रतिदिन 1000 से अधिक मरीज डॉक्टरों को दिखाने आते हैं। चिकित्सकों को दिखाने के लिए आते हैं। ऐसे में अब नए रजिस्ट्रेशन काउंटर की शुरूआत होने से पुराने काउंटर पर मरीजों की संख्या कम हो जाएगी। इसके अलावा तीसरे तल पर न्यूरो सर्जरी के 10 बेड आईसीयू वार्ड की शुरूआत की गई है। जिससे मरीजों को ट्रामा के ज्यादा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इसके अलावा पांचवे तल पर सेमिनार हॉल का शुभारंभ किया गया है। इस हाल में सेमिनार और छात्रों की कांफ्रेंस का आयोजन आसानी से किया जा सकेगा। उदघाटन के मौके पर पीएमएसएसवाई बिल्डिंग के प्रभारी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ। मोहित जैन, न्यूरो डॉ। कमलेश सोनकर सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।