प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- एसएस खन्ना के वार्षिकोत्सव 'उदिताÓ का समापन बुधवार को हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सांस्कुतिक समिति के निर्देशन मे छात्राओं ने प्रार्थना गीत 'विनती सुनिये नाथ हमारीÓ प्रस्तुत किया। जिसे सुन वहां बैठे श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। प्राचार्या प्रो0 लालिमा सिंह ने विविध संकायों मे महाविद्यालय, शिक्षकों, छात्राओं द्वारा अर्जित उत्कृष्ट उपलब्धियों को विस्तार रूप मे रखते हुए महाविद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। महाविद्यालय मे पहली बार आयोजित मूट कोर्ट प्रतियोगिता एवं भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से संचालित इन्स्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसलिंग की तरफ से रेटिंग मे महाविद्यालय को चार स्टार प्राप्त करने पर प्रसन्नता प्रकट किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजर श्रीनेत ने अपने उद्बोधन वक्तव्य मे युवा को स्त्री शक्ति बताया। कहा की छात्राएं ही वो युवा शक्ति है जो समाज को आगे ले जा सकती है। रानी लक्ष्मीबाई को मर्दानी कहने पर अपना भिन्न मत जताते हुए, उन्होंने कहा खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी होना चाहिए। मुख्य अतिथि ने जिज्ञासा, धैर्य, एकाग्रता, लक्ष्य पर दृष्टि और नैतिकता पालन करने जैसे सफलता के पंाच सूत्र बताए। पैराओलंपिक खेलों मे पदक विजेता तीरंदाज शीतल का उल्लेख करते हुए उन्होंने छात्राओं को उनकी जीवटता से सीखने की प्रेरणा दी। इसके पश्चात प्राचार्या ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम् भेंट कर सम्मानित किया।