देश के विभिन्न केंद्रों में 28 मार्च तक चलेगी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा

मध्य क्षेत्र में 11 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

prayagraj@inext.co.in

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीएचएसएल (कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल)-2019 टियर-1 के अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं लेने का निर्णय लिया है। केंद्र पर पहुंचे अभ्यर्थियों की ठीक से फोटो खींची जाएगी। साथ ही उनके अंगूठे का निशान आयोग की कॉपी व उपस्थिति पत्रक पर लिया जाएगा। कोरोना वायरस के मद्देनजर केंद्र पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कंप्यूटर आधारित सीएचएसएल-2019 टियर-1 परीक्षा 17 से 28 मार्च तक देश के विभिन्न केंद्रों में होगी।

वीडियो कांफ्रेंस कर दिये निर्देश

आयोग के चेयरमैन ब्रजराज शर्मा ने सोमवार को सारे क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करके गाइड लाइन में संशोधन किया।

परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक हाजिरी न कराने के फैसले की जानकारी थी

कहा कि इसके चलते अभ्यर्थियों में कोरोना वायरस फैसले का खतरा हो सकता है

परीक्षा में देशभर से लगभग 41 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे

उत्तर प्रदेश व बिहार के अंतर्गत आने वाले मध्य क्षेत्र के 11,06041 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना है।

परीक्षा के लिए मध्य क्षेत्र के 19 शहरों में 103 केंद्र बनाये गये हैं

सबसे अधिक 26 केंद्र बिहार के पटना में बने हैं

उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 14 केंद्र लखनऊ में बनाये गये हैं

90 मिनट पहले पहुंचें अभ्यर्थी

परीक्षा सुबह 10 से 11, दोपहर दो से तीन व शाम को चार से पांच बजे तक चलेगी। केंद्र का गेट तय समय से 30 मिनट पहले बंद हो जाएगा। इसके मद्देनजर अभ्यर्थियों को 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया गया है।

सीजीएल टियर-1 की उत्तरकुंजी जारी

कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल यानी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा-2019 (टियर-1) की अनुमानित उत्तरकुंजी जारी कर दिया है। देशभर में यह परीक्षा तीन से नौ मार्च तक आयोजित की गई थी। उत्तरकुंजी में अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कमी नजर आती है तो वह सौ रुपये प्रति प्रश्न का भुगतान करके उसे चुनौती दे सकते हैं। इसके लिए 21 मार्च तक का समय है। पैसे का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा।

सीएचएसएल-2019 टियर-1 की परीक्षा तय तारीख व समय पर होगी। कोरोना वायरस को लेकर केंद्रों में जरूरी सतर्कता बरती जाएगी।

राहुल सचान

निदेशक, एसएससी मध्य क्षेत्र