प्रयागराज ब्यूरो । प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। युवा भारी पैमाने पर सरकारी नौकरी और रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं। प्रदेश सरकार छह लाख रिक्त पदों को भरने के चुनावी वादे से मुकर रही है। प्रदेश में चयन प्रक्रिया ठप है। सरकार ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन करके अपनी पीठ थपथपा रही है। जबकि बैंकों में जमा नागरिकों की पूंजी बाहर चली जा रही है।
यह बातें संवाद कार्यक्रम में युवा के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कही। युवा मंच ने सलोरी दुर्गा पूजा पार्क में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। युवा संवाद में 12 दिसंबर को रोजगार के सवाल पर धरना प्रदर्शन का निर्णय सामूहिक सहमति से लिया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि रोजगार अधिकार अभियान में प्रदेश में छह लाख रिक्त पदों को भरने का चुनावी वादा सरकार को याद दिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है। उल्टे युवाओं के शांतिपूर्ण आंदोलन पर दमन की कार्रवाई की जाती है। वक्ताओं ने सवाल उठाया कि आखिर पांच साल से एलटी, शिक्षक भर्ती और पुलिस भर्ती का विज्ञापन क्यों नहीं जारी किया जा रहा है। जबकि प्रदेश में छह लाख सरकारी नौकरी के पद रिक्त हैं। 12 दिसंबर को होने वाले रोजगार आंदोलन के कार्यक्रम का संयोजक अमर नाथ सरोज को बनाया गया। युवा संवाद कार्यक्रम में राजेश सचान, प्रमोद दुबे, हेमराज सरोज, सुनील यादव, विजय, सुधीर वर्मा, योगेंद्र वर्मा, प्रमोद वर्मा, आदर्श कुमार, राजेश गौतम, अशोक कुमार ने अपना पक्ष रखा। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।